रांची: अप्रैल माह का वेतन छठा वेतनमान के आधार पर देने की मांग को लेकर रांची विवि मुख्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति डॉ एलएन भगत को छह घंटे तक कब्जे में रखा. कुलपति के साथ प्रोवीसी, एफए, रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारी फंसे रह गये. कर्मचारी दिन के साढ़े 11 बजे कुलपति के कार्यालय कक्ष में पहुंचे.
कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें छठा वेतनमान के तहत वेतन दिया जाये. कुलपति ने कहा कि सरकार से राशि मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन कर्मचारी नहीं माने. सभी कर्मचारी कक्ष में भी बैठ गये और कहा कि जब तक आदेश नहीं देंगे, बाहर नहीं निकलने देंगे. कर्मचारी इसके अलावा एसीपी का लाभ भी मांग रहे थे. इस पर कुलपति ने कहा कि नया वेतनमान मिलेगा, उसके बाद ही कार्रवाई होगी.
इसके बाद कर्मचारियों ने वरीयता सूची के आधार पर प्रोन्नति देने की 15 मार्च तक अधिसूचना जारी नहीं होने पर सवाल उठाया. इस पर कुलपति ने एक माह का समय मांगा. इसके लिए प्रोवीसी को अधिकृत किया गया.
कुलपति ने अन्य मुद्दों पर वित्त पदाधिकारी के बुधवार को कार्यालय आने पर चर्चा करने की बात कही. इस पर कर्मचारियों ने कुलपति से कहा कि वे लोग कल फिर आयेंगे. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे घेराव कार्यक्रम समाप्त कर दिया. घेराव का नेतृत्व अजरुन कुमार, ए बारी, वसंत कच्छप, एसपी पांडेय, यूपी सिन्हा, सुभाष भगत, जेपी साहु, यूके वर्मा, रमेश आदि कर रहे थे.