21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की कमी से प्रभावित हो रहा है टीडब्ल्यूसी कार्यालय का काम

कर्मियों की कमी से प्रभावित हो रहा है टीडब्ल्यूसी कार्यालय का कामवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय (टीडब्ल्यूसी) में कर्मियों की कमी से दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है. कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का के निर्देश के बाद प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे कर्मियों की सेवा संबंधित परियोजनाओं को वापस कर दी गयी […]

कर्मियों की कमी से प्रभावित हो रहा है टीडब्ल्यूसी कार्यालय का कामवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय (टीडब्ल्यूसी) में कर्मियों की कमी से दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है. कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का के निर्देश के बाद प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे कर्मियों की सेवा संबंधित परियोजनाओं को वापस कर दी गयी थी. आधा दर्जन कर्मियों के नहीं रहने से कार्यालय के कई कार्य लंबित हो गये हैं. आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय में अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित सभी विकास योजनाएं, छात्रवृत्ति का भुगतान और अन्य कार्य किये जाते हैं. सरकार की तरफ से यहां प्रतिनियुक्त कन्हैया, विकास कुमार, आलोक रंजन, आलोक कुमार समेत अन्य की सेवा दो माह पहले ही वापस कर दी गयी थी. इनकी जगह पर लिपिकीय संवर्ग के कुछ कर्मियों की पोस्टिंग की गयी है. पर अभी भी कार्यालय में फूल स्ट्रेंग्थ में कर्मियों के नहीं रहने से कई निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें