Advertisement
एक करोड़ मांगी गयी थी रंगदारी, इंजीनियर को मारी गोली, हालत गंभीर
रांची: पथ निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद (50) को सोमवार शाम करीब 4.30 बजे दो अपराधियों ने गोली मार दी़ घटना मुख्यमंत्री आवास के पीछे निगम पार्क के पास हुई़ समरेंद्र प्रसाद को पहले रिम्स और फिर बाद में मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है़ उनकी स्थिति गंभीर है़ सिटी डीएसपी सुदर्शन […]
रांची: पथ निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद (50) को सोमवार शाम करीब 4.30 बजे दो अपराधियों ने गोली मार दी़ घटना मुख्यमंत्री आवास के पीछे निगम पार्क के पास हुई़ समरेंद्र प्रसाद को पहले रिम्स और फिर बाद में मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है़ उनकी स्थिति गंभीर है़ सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर अपराधी लव कुश ने गाेली मारी है़ बताया जाता है कि अपराधी लव कुश ने समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी़ समरेंद्र प्रसाद रांची पथ प्रमंडल में प्राक्कलन पदाधिकारी हैं. झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ(जेसा) के महासचिव भी है़ं.
गाड़ी पर भी चलायी गोलियां : जानकारी के अनुसार, समरेंद्र प्रसाद दीनदयाल नगर स्थित पथ निर्माण विभाग के कार्यालय से अपनी इनोवा कार (जेएच- 01वी-8594) से हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास के लिए निकले थे़
निगम पार्क के समीप बाइक (अपाचे) सवार दो अपराधियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी़ कुछ गोलियां उनकी गाड़ी में लगी़ एक गोली समरेंद्र प्रसाद के दायें बांह के नीचे लगी और दूसरी गरदन को छूते हुए निकल गयी़ इसके बाद चालक उन्हें लेकर रिम्स पहुंचा़ सूचना मिलने के बाद समरेंद्र प्रसाद की पत्नी रिम्स पहुंची. पत्नी के कहने पर बाद में उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया़ परिजन एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए भी परेशान रहे़.
कई लोग पहुंचे अस्पताल : सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी व लालपुर इंस्पेक्टर अनिमेष गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की़ सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर लव कुश ने गाेली मारी है़ उनके चालक से घटना की जानकारी ली जा रही है़ सूचना के बाद समरेंद्र कुमार को देखने विभाग के कई अधिकारी भी पहले रिम्स और बाद में मेडिका अस्पताल पहुंचे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement