रात में भी शमरेंद्र के घर पर की थी फायरिंग11.30 बजे दी सूचना.3.00 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी. 4.30 बजे गोली मारीवरीय संवाददाता, रांचीपथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र कुमार को गोली मारे जाने की घटना से पांच घंटा पहले पुलिस को यह पता चल गया था कि अपराधी लवकुश शर्मा ने उनसे रंगदारी की मांग की है. लवकुश ने रविवार की सुबह फोन कर उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. आनाकानी करने पर उसने रविवार की रात ही समरेंद्र कुमार के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर (एच95) पर फायरिंग की थी. भय के कारण इंजीनियर ने इसकी सूचना पुलिस को रात में नहीं दी थी. दिन के करीब 11.30 बजे वह घटना की सूचना देने अरगोड़ा थाना पहुंचे. उन्होंने अरगोड़ा थाना प्रभारी को रंगदारी की बात बतायी. थाना प्रभारी ने उन्हें लिख कर देने को कहा. इसके बाद इंजीनियर समरेंद्र कुमार ने दिन के करीब 3.00 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही फोन पर मांगी गयी रंगदारी की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में पुलिस को उपलब्ध कराया. इसके बाद वह मोरहाबादी स्थित अपने कार्यालय आ गये. कार्यालय से घर लौटते वक्त अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
रात में भी शमरेंद्र के घर पर की थी फायरिंग
रात में भी शमरेंद्र के घर पर की थी फायरिंग11.30 बजे दी सूचना.3.00 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी. 4.30 बजे गोली मारीवरीय संवाददाता, रांचीपथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र कुमार को गोली मारे जाने की घटना से पांच घंटा पहले पुलिस को यह पता चल गया था कि अपराधी लवकुश शर्मा ने उनसे रंगदारी की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement