रानी अस्पताल में हंगामाफोटो–अमित दाससंवाददाता, रांचीरानी अस्पताल में बच्चों के इलाज में लापरवाही बरते जाने के खिलाफ रविवार को कई मरीजों के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल भी उठाये. लोगों का आरोप था कि गरीब व असहाय लोगों को अस्पताल में प्रताड़ित किया जाता है. वहीं मरीजों के संबंध में उन्हें सही जानकारी नहीं दी जाती है. बीमार बच्चों के परिजन सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में रात तक अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना पर बैठे थे. कोई जमीन बेंच, तो कोई जमीन गिरवी रख कर करा रहा इलाज एक बच्चे के परिजन ने बताया कि हम जमीन बेच कर इलाज कराने आये हैं. इसके बाद बच्चा ठीक नहीं हुआ है. पैसे भी खत्म हो चुके हैं. चिकित्सक कहते हैं अभी समय लगेगा. इसी तरह एक अन्य मरीज के परिजन ने कहा कि वे जमीन गिरवी रख कर आये हैं. जेवरात बेच कर इलाज करा रहे है. एक माह के बाद भी चिकित्सक स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. यहां हर कोई प्रताड़ित है. केस वन एक लाख खर्च कराया, अब बोल रहे हैं नहीं बचेगा बच्चा सेवा सदन लेन में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले रेखा बेन ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चे को एक सप्ताह पहले भरती कराया था. डॉक्टर ने आॅपरेशन की सलाह की थी. ऑपरेशन में 30 से 35 हजार रुपये का खर्च आयेगा. अब तक एक लाख रुपया खर्च हो चुका है. इतना खर्च होने के बाद अब कहा जा रहा है बच्चा नहीं बचेगा.केस टूबच्चे को क्या हुआ अभी तक नहीं बतायाडाल्टेनगंज से आये एसएसबी के सब-इंस्पेक्टर विवेक यादव ने बताया कि जन्म के वक्त उनका बच्चा नहीं रोया था. यहां लाने पर कहा गया कि बच्चा ठीक हो जायेगा. अब तक 1.25 लाख खर्च हो गया है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि आखिर बच्चे की स्थिति क्या है. कब तक ठीक होगा. हम बच्चे को छोड़ कहीं जा भी नहीं सकते हैं. कोट::एक बच्चे को संक्रमण हो गया है. उसका ऑपरेशन किया गया है. ठीक होने में समय लगेगा. कुछ नेता लोग अस्पताल में राजनीति कर रहे हैं. इससे मरीजों का भला नहीं होगा. यह बच्चों के परिजनों को समझना चाहिए.डॉ राजेश कुमार, संचालक रानी अस्पताल \\\\B
BREAKING NEWS
रानी अस्पताल में हंगामा
रानी अस्पताल में हंगामाफोटो–अमित दाससंवाददाता, रांचीरानी अस्पताल में बच्चों के इलाज में लापरवाही बरते जाने के खिलाफ रविवार को कई मरीजों के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल भी उठाये. लोगों का आरोप था कि गरीब व असहाय लोगों को अस्पताल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement