23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम से भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद

नामकुम से भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद- छह पिस्तौल 50 गोलियां बरामद- विवाद में चली गोली, एक जख्मी – निर्माणाधीन फ्लैट में चल रहा था हथियारों का अवैध कारोबारसंवाददाता, रांची/ नामकुम नामकुम के महुवाटोली स्थित (अमेठिया नगर) गैस गोदाम रोड में चल रहे अवैध हथियार के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. […]

नामकुम से भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद- छह पिस्तौल 50 गोलियां बरामद- विवाद में चली गोली, एक जख्मी – निर्माणाधीन फ्लैट में चल रहा था हथियारों का अवैध कारोबारसंवाददाता, रांची/ नामकुम नामकुम के महुवाटोली स्थित (अमेठिया नगर) गैस गोदाम रोड में चल रहे अवैध हथियार के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां से छह पिस्तौल और करीब 50 गोलियां बरामद की है़ वहीं दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में लालू सिंह व घायल सुनील वर्मा शामिल है़ं पुलिस के अनुसार शालू व झूनझून नामक व्यक्ति के फ्लैट में अवैध हथियार की खरीदारी करने कुसई कॉलोनी निवासी सुनील वर्मा पहुंचा था. यहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद सुनील पर वहां के गार्ड ने फायरिंग कर दी. गोली सुनील के कान के नीचे लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पडा. इधर, सुनील के घायल होने की खबर मिलने पर कुछ लोगों ने उसे नामकुम स्थित विनायका अस्पताल पहुंचाया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. अस्पताल में पुलिस को घटना की पूरी जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ पुलिस के आने की सूचना मिलते ही चंदन सिंह नामक व्यक्ति वहां से फरार हो गया, जबकि लालू सिंह पकड़ा गया. छानबीन करने पर पुलिस को वहां से एक खोखा, दो नाइन एमएम की पिस्टल, दो रिवाल्वर, दो देसी कट्टा सहित 50 गोलियां मिली. नामकुम थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फ्लैट के बिल्डर व हथियार के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की तलाश जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें