रांची: कांके रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष के आवासीय परिसर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. नयी चहारदीवारी बनायी जा रही है. परिसर को साफ-सुथरा किया जा रहा है. इसी क्रम में स्पीकर के आवासीय परिसर से कई पुराने वृक्ष काटे गये हैं. कईवृक्षों की टहनियां काटी गयी हैं.
सूचना के अनुसार, सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा किया जा रहा है. विस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद शशांक शेखर भोक्ता ने आवासीय परिसर की मरम्मत करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया था. परिसर की साफ-सफाई का आदेश भी दिया था. वन विभाग के अधिकारियों को फैलिन के दौरान टूट गये पेड़ों को भी हटाने का निर्देश दिया था.
फैलिन के असर से गिरे पेड़-टहनियां कटवाये गये
विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने बताया कि पिछले दिनों आये फैलिन तूफान से आवासीय परिसर में कुछ पेड़ उखड़ गये थे. कई पेड़ों की टहनियां चहारदीवारी पर गिर गयी थीं. इन पेड़ों और टहनियों को कटवाया गया है. गृह विभाग ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेड़ों की टहनियों को कटवाने की बात कही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने आवासीय परिसर के उखड़ गये पेड़ों के अलावा कई पेड़ों की टहनियों को काटा है. विभाग के अधिकारी पेड़ों को ले गये हैं.
किस एजेंसी ने वृक्ष काटे फिलहाल जानकारी नहीं
पेड़ काटने के लिए राजधानी की तीन एजेंसी वन निगम, सामाजिक वानिकी और टेरिटोरियल से अनुमति ली जाती है. किस एजेंसी से वृक्षों को कटवाया जा रहा है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. एजेंसी से बात करने के बाद ही इस मामले पर कुछ बोला जा सकता है.
राजीव लोचन बक्शी
डीएफओ, रांची