डीडीअो रख रहे निजी खाता में सरकारी राशिमहालेखाकार की आपत्ति, भवन सचिव ने मांगी जानकारीप्रमुख संवाददाता, रांचीलोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीअो) सरकारी राशि निजी खाता में रख रहे हैं. महालेखाकार ने पाया है कि निजी खाता के साथ ही कहीं और भी राशि रखी जा रही है. इसकी जानकारी पर महालेखाकार कार्यालय पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है. साथ ही आपत्ति की है. महालेखाकार ने लिखा है कि सरकारी राशि निजी खाता या अन्य कहीं जगह रखना वित्त विभाग के नियम के विरुद्ध है. ऐसा करने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का मामला बनता है. महालेखाकार ने पीडब्ल्यूडी के सचिवों के पत्र लिख कर इस मामले से अवगत कराया है. यह कहा गया है कि सरकारी बड़ी राशि निजी खाता या कहीं और रखी जा रही है, जो बिल्कुल गलत है. महालेखाकार ने तत्काल इस पर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. इसके आधार पर भवन निर्माण सचिव ने विभाग के सारे अंचलों व प्रमंडलों को पत्र भेज कर महालेखार की बातों से अवगत कराया है. साथ ही महालेखाकार द्वारा दिये गये सुझावों को भी उनके समक्ष रखा है. सचिव ने प्रमंडलों से राशि का ब्योरा मांगा है. यह पूछा गया है कि किनके खाता में कितनी सरकारी राशि है, इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाये. साथ ही निजी खाता या अन्यत्र कहीं राशि रखे जाने को नियम विरुद्ध बताते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने को कहा है. सचिव ने महालेखाकार द्वारा इस संबंध में दिये गये सुझावों को भी पूरी तरह अमल करने को कहा है.
डीडीओ रख रहे निजी खाता में सरकारी राशि
डीडीअो रख रहे निजी खाता में सरकारी राशिमहालेखाकार की आपत्ति, भवन सचिव ने मांगी जानकारीप्रमुख संवाददाता, रांचीलोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीअो) सरकारी राशि निजी खाता में रख रहे हैं. महालेखाकार ने पाया है कि निजी खाता के साथ ही कहीं और भी राशि रखी जा रही है. इसकी जानकारी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement