अोके::: इटकी ़़ चार महीने में ही बदल दिये गये अधीक्षक इटकी यक्ष्मा आरेग्यशाला इटकी. इटकी यक्ष्मा आरेग्यशाला के अधीक्षक डॉ आरसी सहाय को मात्र चार महीने में ही चलता कर दिया गया़ बगैर अभ्यावेदन व किसी आरोप के डॉ सहाय को स्थानांतरित किये जाने पर डॉ सहाय सहित आरोग्यशाला कर्मी हैरान हैं़ जानकारी के अनुसार, डॉ सहाय इस वर्ष नौ जुलाई को अधीक्षक का प्रभार संभाला़ अधीक्षक का प्रभार लेने के साथ डॉ सहाय ने आरोग्यशाला में व्याप्त समस्याओं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों को दी़ अपने स्तर से आरोग्यशाला में प्रकाश सहित कई अन्य समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया़ अधीक्षक आवास में रह कर कर्मचारियों का विश्वास जीतने का भी प्रयास किया़ अल्पावधि में विभाग द्वारा स्थानांतरण किये जाने पर डॉ सहाय ने कहा कि स्थानांतराण एक सामान्य प्रक्रिया है, परन्तु बगैर किसी आरोप या अभ्यावेदन के स्थानांतरण करने पर वे अवाक हैं. डॉ सिन्हा के अनुसार, स्थानांतरण में वरीयता का भी ख्याल नहीं रखा गया है़ ज्ञात हो कि डॉ सहाय का स्थानांतरण रांची जिला के परिवार कल्याण विभाग में एसीएमओ के पद पर किया गया है़ डॉ सहाय के स्थान पर स्वास्थ्य निदेशालय मेंं निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ नीलमणि झा को भेजा गया है़ इस संबंध में 19 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है़
BREAKING NEWS
ओके::: इटकी ़़ चार महीने में ही बदल दिये गये अधीक्षक
अोके::: इटकी ़़ चार महीने में ही बदल दिये गये अधीक्षक इटकी यक्ष्मा आरेग्यशाला इटकी. इटकी यक्ष्मा आरेग्यशाला के अधीक्षक डॉ आरसी सहाय को मात्र चार महीने में ही चलता कर दिया गया़ बगैर अभ्यावेदन व किसी आरोप के डॉ सहाय को स्थानांतरित किये जाने पर डॉ सहाय सहित आरोग्यशाला कर्मी हैरान हैं़ जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement