श्रवण मंडल हत्याकांड : मुख्य शुटर शंकर प्रधान गिरफ्तारप्रतिनिधि, सरायकेला. कांड्रा के डुमरा में झामुमो नेता श्रवण हत्याकांड में मुख्य शुटर शंकर प्रधान को सरायकेला पुलिस ने सीनी से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि विगत आठ नवंबर को डुमरा गांव में श्रवण मंडल को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारी गयी थी. जिसकी मौत 13 नवंबर को कोलकाता में इलाज के दौरान हो गयी थी. मामले पर अनुसंधान के क्रम में पता चला कि दो लाख की सुपारी पर शंकर प्रधान ने श्रवण मंडल को गोली मारी थी. मामले पर शंकर प्रधान के अलावा साजिशकर्त्ता के रूप में राम हांसदा, सुकू हांसदा, कृष्णा बास्के, रतिलाल मंडल, अंतेश सिंह, मुचीराम मंडल का नाम सामने आया. एसपी ने बताया कि मामले पर पुलिस ने सुकू हांसदा, मुचीराम मंडल व रातिलाल मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि कृष्णा बास्के, राम हांसदा व अंतेश सिंह फरार हैं. गिरफ्तार शंकर प्रधान ने पुलिस को बताया कि कृष्णा बास्के के माध्यम से आधुनिक में बालु की सप्पलाई करते थे. एसपी महथा ने कहा कि पूरे मामले पर एसडीपीओ केवी रमण व अन्य पुलिस अधिकारियों के प्रयास से ही जल्द ही मामला का उदभेदन हो गया.
BREAKING NEWS
श्रवण मंडल हत्याकांड : मुख्य शुटर शंकर प्रधान गिरफ्तार
श्रवण मंडल हत्याकांड : मुख्य शुटर शंकर प्रधान गिरफ्तारप्रतिनिधि, सरायकेला. कांड्रा के डुमरा में झामुमो नेता श्रवण हत्याकांड में मुख्य शुटर शंकर प्रधान को सरायकेला पुलिस ने सीनी से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी इंद्रजीत महथा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement