21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइडी आइजी ने जारी किये साइबर अपराधी के 12 मोबाइल नंबर

सीआइडी आइजी ने जारी किये साइबर अपराधी के 12 मोबाइल नंबर रांची. साइबर फ्रॉड से जुड़े एक मामले में जामताड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो अारोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किये हैं. सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने बरामद सभी 12 मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया है. बरामद मोबाइल नंबर 9572626695, 9934839460, 7545961629, […]

सीआइडी आइजी ने जारी किये साइबर अपराधी के 12 मोबाइल नंबर रांची. साइबर फ्रॉड से जुड़े एक मामले में जामताड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो अारोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किये हैं. सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने बरामद सभी 12 मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया है. बरामद मोबाइल नंबर 9572626695, 9934839460, 7545961629, 78085293233, 7250281737, 8298240590, 9775217474, 8051533748, 9709194071, 7808518315, 7808530320 और 8001162134 है. अाइजी ने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर से किसी को फोन कर अगर धोखाधड़ी की गयी है, तो इसकी सूचना जामताड़ा पुलिस को दी जा सकती है. इसके साथ ही अगर उक्त नंबर के खिलाफ किसी ने पहले से शिकायत दर्ज करायी है, तब भी इस बात की सूचना पुलिस को दी जा सकती है, ताकि संबंधित केस में दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया जा सके. आइजी ने यह भी बताया कि अगर किसी व्यक्ति को उक्त नंबर पर शक है, तब भी संबंधित व्यक्ति इस बात की सूचना जामताड़ा पुलिस या अपने जिला के एसपी को दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें