आदिवासियों के साथ चलेगी टाटा स्टील : टीवी नरेंद्रन(फोटो ऋषि21, 26, 28, 38)151 नगाड़ों की धमक के साथ हुई संवाद की भव्य शुरुआततीन दिन चलेगा समारोह, होंगे विविध आयोजनविभिन्न विषयों पर देश भर से आये प्रतिनिधि करेंगे मंथनजमशेदपुर : रविवार संध्या एक साथ 151 नगाड़ों की सम्मिलित धमस भरी गूंज के साथ गोपाल मैदान में ‘संवाद’ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई. आदिवासियों की संस्कृति एवं उनके सामान्य मुद्दों को समझने, तथा यथा संभव उनके समाधान की दिशा में अग्रसर होने के उद्देश्य से टाटा स्टील की ओर से लगातार दूसरे वर्ष आयोजित संवाद महोत्सव में देश के कोने-कोने से आये सैकड़ों विशिष्ट आदिवासी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. भव्य उदघाटन समारोह में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, टाटा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनांस) कौशिक चटर्जी ने संयुक्त रूप से विशाल नगाड़े को बजा कर समारोह की शुरुआत की. इस अवसर पर एमडी टीवी नरेंद्रन ने अपने संबोधन में विभिन्न समुदायों के साथ चलने की टाटा स्टील की प्रारंभिक काल से चली आरही प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में स्थितियां बदली हैं तथा उनमें आगे और बदलाव आयेगा. किन्तु टाटा समूह अपने संस्थापक स्व जेएन टाटा के समुदायों से जुड़े रह कर कार्य करने के संदेश को और आगे बढ़ायेगा. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष आरंभ हुए इस कार्यक्रम को इस वर्ष और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का निर्णय इसी उद्देश्य से लिया गया, जिसमें देश के कोने-कोने से आदिवासी समुदाय के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी चाहे जहां के हों, उनकी मूल समस्याएं एवं चिंताएं एक ही हैं. ऐसे में इस महाजुटान से उन्हें उन समस्याओं पर एकजुट होकर विचार का अवसर मिलेगा एवं समाधान का सामान्य मार्ग भी निकल सकेगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील समुदाय शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में पहले से भी कार्य करता रहा है तथा आगे भी यह जारी रहेगा, लेकिन इसके अतिरिक्त आदिवासी समुदाय के युवाओं में उद्यमिता का विकास करने पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हमें भी आदिवास समुदाय से जुड़ने, उनकी समस्याओं को समझने में मदद मिलती है. इससे पूर्व श्री कौशिक चटर्जी ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उक्त कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंसा एवं आतंक की प्रधानता वाले वर्तमान समय में भी आदिवासी समुदाय अपनी निश्छलता एवं शांति प्रियता के लिए ही पहचाना जाता है. उन्होंने देश के सांस्कृतिक विकास में आदिवासी समुदाय की देन की चर्चा करते हुए उनकी पहचान बनाये रखते हुए उन्हें भी समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के प्रयास की जरूरत बतायी. उन्होंने आदिवासियों द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं तथा उनकी संस्कृति के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इससे पूर्व कंपनी के वीरेन भूटा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. बाद में आगत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
BREAKING NEWS
आदिवासियों के साथ चलेगी टाटा स्टील : टीवी नरेंद्रन
आदिवासियों के साथ चलेगी टाटा स्टील : टीवी नरेंद्रन(फोटो ऋषि21, 26, 28, 38)151 नगाड़ों की धमक के साथ हुई संवाद की भव्य शुरुआततीन दिन चलेगा समारोह, होंगे विविध आयोजनविभिन्न विषयों पर देश भर से आये प्रतिनिधि करेंगे मंथनजमशेदपुर : रविवार संध्या एक साथ 151 नगाड़ों की सम्मिलित धमस भरी गूंज के साथ गोपाल मैदान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement