सेल : 19 नवंबर को नहीं, अब तीन दिसंबर को होगी हड़ताल- कोलकाता में हुई चारों यूनियन की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय- बोनस की डिमांड की लेकर यूनियन ने दिया था स्ट्राइक नोटिसवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल सहित पूरे सेल में बोनस की डिमांड को लेकर 19 नवंबर को होने वाली हड़ताल टल गयी है. अब यह हड़ताल तीन दिसंबर को होगी. कोलकाता में शनिवार को हुई चारों यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यूनियन नेताओं ने बताया : बीएसएल सहित सेल की विभिन्न इकाईयों में बात हो रही है. सेल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल दिख रही है. इसलिए यूनियन ने 19 नवंबर को होने वाली हड़ताल को टाल कर तीन दिसंबर कर दिया है. नेताओं ने कहा : अगर 03 दिसंबर के पहले बकाये बोनस का भुगतान नहीं हुआ तो ऐतिहासिक हड़ताल होगी.25 नवंबर को होगी एनजेसीएस की बैठक : बोनस के मामले को लेकर एनजेसीएस की बैठक 25 नवंबर को होगी. यूनियन नेताओं को सेल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि बैठक में बोनस मामले को हल कर लिया जायेगा. सेल प्रबंधन के आश्वासन के बाद सीटू, एटक, एचएमएस व बीएमएस के नेताओं ने 19 नवंबर को होने वाली हड़ताल को टाल दिया. नेताओं ने उम्मीद जतायी है कि 25 नवंबर को होने वाली एनजेसीएस की बैठक में बोनस का मामला सलट जायेगा. पीके दास व विष्णु मोहंती-सीटू, विनोद कुमार सोनी-एटक, हिमांशु राय-बीएमएस, एचएमएस के बीबी सिंह सहित 20 यूनियन नेता शामिल हुए.
BREAKING NEWS
सेल : 19 नवंबर को नहीं, अब तीन दिसंबर को होगी हड़ताल
सेल : 19 नवंबर को नहीं, अब तीन दिसंबर को होगी हड़ताल- कोलकाता में हुई चारों यूनियन की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय- बोनस की डिमांड की लेकर यूनियन ने दिया था स्ट्राइक नोटिसवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल सहित पूरे सेल में बोनस की डिमांड को लेकर 19 नवंबर को होने वाली हड़ताल टल गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement