जिला अस्पतालों में कोल्पोस्कोपी की जांच शीघ्र वीमेंस डॉक्टर्स विंग आइएमए के जांच शिविर में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा फोटो—राजलाइफ रिपोर्टर @ रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि देश में प्रति वर्ष 1,22,844 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आती हैं. इसमें 67 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. इसका सही समय पर स्क्रीनिंग हो, इसके लिए सभी जिला अस्पताल में वीआइए स्क्रीनिंग और कोल्पोस्कोपी की जांच शुरू होगी. श्री चंद्रवंशी शुक्रवार को सदर अस्पताल में वीमेंस डॉक्टर्स विंग द्वारा आयोजित सर्वाइकल जांच शिविर के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वीमेंस विंग महिलाओं काे सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने में जुटी है. डॉ भारती कश्यप ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. यदि समय पर स्क्रीनिंग किया जाये, तो काफी महिलाओं को मौत से बचाया जा सकता है. कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ गाेपाल श्रीवास्तव, उपाधीक्षक डॉ एके झा, डाॅ रंजीत मंडल आदि मौजूद थे. तीन महिलाओं में संदिग्ध कैंसर के लक्षणवीमेंस डॉक्टर्स विंग आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सदर अस्पताल में वीआइए स्क्रीनिंग व कोल्पोस्कोपी जांच शिविर लगाया गया. इसमें 119 महिलाओं की जांच की गयी. तीन महिलाओं में संदिग्ध प्री कैंसर स्टेज वन के लक्षण पाये गये हैं. इन महिलाओं की बॉयोप्सी जांच की जायेगी. 48 महिलाओं में सर्वाइकल संक्रमण और दो महिलाओं को सर्वाइकल पोलिक व एक्ट्रोपिअन से पीड़ित पाया गया.
BREAKING NEWS
जिला अस्पतालों में कोल्पोस्कोपी की जांच शीघ्र
जिला अस्पतालों में कोल्पोस्कोपी की जांच शीघ्र वीमेंस डॉक्टर्स विंग आइएमए के जांच शिविर में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा फोटो—राजलाइफ रिपोर्टर @ रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि देश में प्रति वर्ष 1,22,844 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आती हैं. इसमें 67 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. इसका सही समय पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement