28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी तैयारी में कांग्रेस, जिलों में संगठन करेंगे दुरुस्त

रांची: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं-नेताओं को मुहिम में जुटने को कहा गया है. जिला में संगठन दुरुस्त करने के लिए पार्टी ने रणनीति बनायी है. मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने जिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. पर्यवेक्षकों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा […]

रांची: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं-नेताओं को मुहिम में जुटने को कहा गया है. जिला में संगठन दुरुस्त करने के लिए पार्टी ने रणनीति बनायी है.

मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने जिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. पर्यवेक्षकों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिले में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटायें. जिला में काम करनेवाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को मौका दें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला या प्रखंड की बैठक में जो पदाधिकारी नहीं आते हैं, वैसे लोगों की सूची तैयार करें. केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे मिलनेवाले लाभ से गांव-गांव के लोगों को अवगत करायें. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक माह कीएक से 15 तारीख के बीच पंचायत और प्रखंड स्तर पर बैठकें आयोजित की जायेंगी. 15 से 25 तारीख के बीच जिला स्तर पर बैठक की जायेगी.

श्री भगत ने पर्यवेक्षकों को हर हाल में जिलावार भ्रमण का निर्देश दिया है. बैठक में कुछ पर्यवेक्षकों ने मुश्किलें भी गिनायीं. जिलाध्यक्षों द्वारा सहयोग नहीं किये जाने का भी मामला उठा. कई पर्यवेक्षकों का कहना था कि जिले में बैठकों के दौरान कई बार कोरम भी पूरा नहीं होता है. पदाधिकारी नहीं पहुंचते हैं

इस अवसर पर राजेश कुमार शुक्ल, अशोक श्रीवास्तव, शमशेर आलम, मणिशंकर तिवारी, अशोक चौधरी, राजेश गुप्ता, रविंद्र सिंह, मदन मोहन शर्मा, आलोक कुमार दुबे, निरंजन पासवान, मतलूब इमाम, चंचल चटर्जी, प्रभात कुमारी, बलजीत सिंह बेदी, शशिकांत तिर्की, मनोज कुमार, तारा पाठक, शशि भूषण राय, प्रो विनोद सिंह, मानस सिन्हा, अजय शर्मा, कृष्णानंद झा, जगरानी कुजूर, चित्रसेन सिंकू, सीमा पात्र, महबूब आलम, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय सहित कई नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें