28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल ने लगायी रोक, आलू पर भी आफत

रांची: सफेद आलू पर भी आफत आ गयी है. आम तौर पर सफेद आलू लाल आलू से सस्ता होता है. राज्य में इसकी मांग भी ज्यादा है. यह पश्चिम बंगाल से आता है. फिलहाल स्थिति यह है कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है. इस कारण […]

रांची: सफेद आलू पर भी आफत आ गयी है. आम तौर पर सफेद आलू लाल आलू से सस्ता होता है. राज्य में इसकी मांग भी ज्यादा है. यह पश्चिम बंगाल से आता है. फिलहाल स्थिति यह है कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है.

इस कारण राज्य में सफेद आलू की आवक कम हो गयी है. सोमवार को राजधानी की थोक मंडी पंडरा में मात्र 12 गाड़ी (ट्रक) ही सफेद आलू आया था. मंगलवार को तो मात्र चार ट्रक आलू ही आया. आमतौर पर हर दिन 25 से 20 ट्रक आलू पश्चिम बंगाल की मंडी से रांची आता था. इधर, सफेद आलू के कम आवक के कारण इसकी कीमत भी काफी चढ़ गयी है. खुदरा बाजार में यह 20 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रहा है. पिछले साल नवंबर माह में सफेद आलू की कीमत 10 रुपये के आसपास थी. लाल आलू 10 रुपये से ऊपर बिक रहा था. सफेद आलू के बाजार में नहीं होने से लाल आलू की कीमत भी चढ़ी हुई है. राजधानी में उत्तर प्रदेश से लाल आलू आता है.

बंगाल ने कीमत पर नियंत्रण के लिए लिया निर्णय : तूफान और बारिश के कारण आलू की फसल पश्चिम बंगाल में भी खराब हो गयी है. इसका असर वहां के बाजार पर भी दिख रहा है. उत्पादन कम होने के कारण पश्चिम बंगाल में भी आलू की कीमत बढ़ने लगी थी. राजधानी के व्यापारियों ने बताया कि बंगाल सरकार ने आलू की बढ़ती कीमत रोकने के लिए दूसरे राज्यों में आलू भेजने से रोक लगा दी है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के व्यापारी आंदोलन भी कर रहे हैं. बंगाल के अधिकतर जिलों में 10 से 12 रुपये प्रति किलो सफेद आलू बिक रहा है.

बारिश से फसल बरबाद : पिठोरिया के किसान मधु साहू ने बताया कि दो माह में पूरे राज्य में लगातार बारिश हुई. इससे सब्जियों को काफी नुकसान हुआ. बाकी कसर तूफान फैलिन ने पूरी कर दी. तूफान के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ. बड़े-बड़े खेतों में पानी जम जाने के कारण लगी फसल सड़-गल गयी. कम फसल निकलने के कारण दूसरे जिलों के व्यापारी भी यहां आने लगे हैं. इस कारण मांग ज्यादा हो गयी है. इसका असर कीमत पर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें