बेड़ो: लापुंग थाना क्षेत्र के जातालोया व हदरीटोली गांव में मंगलवार को एक भालू के उत्पात से लोग परेशान रहे. भालू ने हमला कर पांच लोगों को जख्मी कर दिया, जिनमें तीन लोगों के जख्म गहरे हैं.
गुस्साये ग्रामीणों ने भालू को घेर कर मार डाला. जख्मी लोगों में करमा उरांव (27), भादू मुंडा (20), मंगरा मुंडा (25), सलगी मुंडा (34) व मंटू मुंडा शामिल हैं. सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लापुंग में इलाज किया. करमा उरांव, मंगरा मुंडा व एक अन्य के गहरे जख्म को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे समीप के जंगल से एक भालू जातालोया गांव में घुस आया. भालू ने गांव के सलगी मुंडा व मंटू मुंडा को जख्मी किया. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर भालू भाग कर हदरी टोली पहुंचा. वहां धान काट रहे करमा उरांव, भादू मुंडा एवं मंगरा मुंडा पर हमला कर उन्हें भी जख्मी किया. गांव में भालू द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण की भीड़ जुट गयी. लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने भालू को घेर कर मार डाला. इधर, विधायक बंधु तिर्की ने वन क्षेत्र पदाधिकारी से फोन पर बात की और जख्मी लोगों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का निर्देश दिया.