मुड़मा में बंधक बना कर रखे गये युवक को छुड़ाने गये एएसआइ पर मलाफोटो है मांडर 1 घायल एएसआई का.मांडर. थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों के हमले में मांडर थाना के एएसआइ अजय कुमार झा घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए रातू स्थित मोदी अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना रात करीब 10.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि एएसआइ अजय कुमार झा पुलिस बल के साथ मुड़मा स्थित पंचायत भवन मे ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये गये एक युवक को छुड़ाने गये थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला किया. हमले में उनके सिर व चेहरे में चोट आयी है. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब दस बजे उन्हें सूचना मिली कि मुड़मा स्थित पंचायत भवन के समीप ग्रामीण प्रेम प्रसंग के एक कथित मामले को लेकर मुड़मा गांव के ही एक युवक रफीक अंसारी को बंधक बनाकर मारपीट कर रहे हैं. सूचना पर वहां पहले एक अन्य एसएसआइ को पुलिस बल के साथ भेजा गया, जिन्होंने वहां बंधक बना कर रखे गये युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे थाना लाने के लिए रवाना होने लगे. ग्रामीण इसका विरोध करने लगे. जब उन्हें इसकी जानकरी मिली तो, उन्होंने पुलिस के अन्य जवानों के साथ दूसरे एसएसआई अजय कुमार झा को भेजा. अजय कुमार झा वहां पहुंचे और युवक को लेकर जैसे ही वहां से रवाना हुए ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया और थाने की जीप पर हमला कर दिया. बाद में सभी पुलिस कर्मी वहां से किसी तरह बच कर थाना पहुंचे. ग्रामीणों के हमले से पुलिस के एक जवान को भी मामूली चोट आयी है. मामले को लेकर मुड़मा गांव के पांच लोगों के खिलाफ नामजद व करीब दो दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुड़मा में बंधक बना कर रखे गये युवक को छुड़ाने गये एएसआइ पर मला
मुड़मा में बंधक बना कर रखे गये युवक को छुड़ाने गये एएसआइ पर मलाफोटो है मांडर 1 घायल एएसआई का.मांडर. थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों के हमले में मांडर थाना के एएसआइ अजय कुमार झा घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए रातू स्थित मोदी अस्पताल में भरती कराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement