22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की थी रोक, फिर भी सड़कों पर बिक रहे पटाखे

प्रशासन की थी रोक, फिर भी सड़कों पर बिक रहे पटाखेतसवीरें अमित दास व राज कौशिक देंगेवरीय संवाददाता, रांचीप्रशासन का फरमान किस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है, इसका जीता-जागता उदाहरण सड़कों पर देखा जा सकता है. मंगलवार को भी सड़क किनारे पटाखों की दुकानें पूर्ववत सजी हुई थी. जबकि, सोमवार की देर रात […]

प्रशासन की थी रोक, फिर भी सड़कों पर बिक रहे पटाखेतसवीरें अमित दास व राज कौशिक देंगेवरीय संवाददाता, रांचीप्रशासन का फरमान किस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है, इसका जीता-जागता उदाहरण सड़कों पर देखा जा सकता है. मंगलवार को भी सड़क किनारे पटाखों की दुकानें पूर्ववत सजी हुई थी. जबकि, सोमवार की देर रात अधिकारियों द्वारा स्थलीय जांच की गयी थी और दुकानदारों को सड़क पर दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गयी थी. लेकिन, प्रशासन की रोक के बावजूद सड़क पर पटाखों की बिक्री हो रही है़ अपर बाजार, शहीद चौक, सरकुलर रोड, थड़पखना व लालपुर समेत शहर के लगभग सभी इलाकों में खुलेआम टेंट लगा कर सड़क के किनारे पटाखे बेचे जा रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद प्रशासन इसे रोक पाने में विफल साबित हुई. दो दिनों पूर्व उपायुक्त मनोज कुमार ने खुले में पटाखों की बिक्री पर रोक लगायी थी़ लेकिन, शहर में उसका असर नहीं दिखा. जयपाल सिंह स्टेडियम को छोड़ सभी मैदानें खालीजिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री के लिए शहर के पांच मैदानों को चिह्नित किया. पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि खुले में पटाखों की बिक्री नहीं होगी. चिह्नित मैदानों में ही दुकानें लगेंगी. लेकिन, मैदान खाली है़ यहां एक भी पटाखे की दुकान नहीं लगी़ इन मैदानों में था दुकान लगाने का निर्देश जयपाल सिंह स्टेडियम, शहीद मैदान, मोरहाबादी मैदान, जिला स्कूल, हरमू मैदान.वर्जन……..छापामारी कर कुछ दुकानों को हटवाया गया है. समय कम है. अगली बार सख्ती से इसका पालन करायेंगे. मनोज कुमार, डीसी, रांचीदूसरे दिन भी चली छापामारी, पटाखे जब्ततसवीर सिटी मे हैरांची. दीपावली के एक दिन पहले शाम को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मेन रोड इलाके में छापामारी की. छापामारी के दौरान सुजाता चौक पर सड़क पर पटाखे की दुकानें लगी थी. जांच के दौरान एक दुकान बिना लाइसेंस का पाया गया. कार्यपालक दंडाधिकारी शालिनी विजय ने तत्काल उक्त दुकान से पटाखे जब्त कर लिये. इधर, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार ने भी छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें