23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस आज, होगी धनवर्षा

धनतेरस आज, होगी धनवर्षासज कर तैयार हैं बाजार, करीब 375 करोड़ रुपये के बाजार का अनुमानलाइफ रिपोर्टर @ रांचीधनतेरस पर इस बार भी राजधानी के बाजारों में धन की वर्षा होगी. दुकानदार भी इसकी तैयारी कर चुके हैं. बाजार जानकारों के अनुसार इस साल धनतेरस में 375 करोड़ रुपये तक के कारोबार का अनुमान है. […]

धनतेरस आज, होगी धनवर्षासज कर तैयार हैं बाजार, करीब 375 करोड़ रुपये के बाजार का अनुमानलाइफ रिपोर्टर @ रांचीधनतेरस पर इस बार भी राजधानी के बाजारों में धन की वर्षा होगी. दुकानदार भी इसकी तैयारी कर चुके हैं. बाजार जानकारों के अनुसार इस साल धनतेरस में 375 करोड़ रुपये तक के कारोबार का अनुमान है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा आभूषणों का ही रहेगा. सोने-हीरे के आभूषणों के साथ ही सोने व चांदी के सिक्कों की जोरदार मांग है. भीड़ से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी पसंद के गहनों की बुकिंग भी करा ली है. राजधानी में इस बार कार-एसयूवी का भी अच्छा मार्केट रहेगा. एक दिन में लगभग 1500 से 2000 चार पहिया वाहनों की डिलीवरी की तैयारी है. इससे 90 करोड़ रुपये के कारोबार होने की बात कही जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी अच्छी रौनक रहेगी. एलइडी की सबसे ज्यादा मांग है. फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन, एसी की भी बुकिंग की जा चुकी है. रांची में लगभग 9000-10000 बाइकों की बिक्री होने का अनुमान है. इससे 50 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना जतायी जा रही है. बाइक के साथ ही स्कूटर की भी इस बार डिमांड है. वाणिज्यिक वाहनों में छोटे वाहनों की जोरदार मांग है. इसके अलावा मोबाइल में स्मार्ट फोन को लेकर युवाओं में क्रेज है. 10 हजार से 20 हजार रुपये के सेग्मेंट की सबसे ज्यादा मांग है. करीब तीन करोड़ रुपये के बिक सकते हैं बरतनधनतेरस पर बरतन खरीदने का विशेष महत्व माना जाता है. लोग इस दिन छठ पूजा के लिए भी बरतनों की खरीदारी करते हैं. इस साल तीन करोड़ रुपये का बरतन बाजार होने का अनुमान है. युवाओं में मोबाइल के साथ ही लैपटॉप की भी भारी मांग है. घरों को सजाने के लिए फर्नीचर का बाजार भी अच्छा रहता है. गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, दीपक, मिट्टी के बरतन, घरौंदा आदि की भी धनतेरस पर मांग रहती है. ………………………वस्तु®अनुमानित बाजार (करोड़ रुपये)सोना-हीरा-चांदी®136.00 कार-एसयूवी®90.00दोपहिया वाहन®50.00वाणिज्यिक वाहन®7.00इलेक्ट्रॉनिक्स®75.00मोबाइल®5.00बरतन®3.00लैपटॉप-कंप्यूटर®3.00फर्नीचर®5.00दीपक-मूर्ति®1.00कुल®375.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें