माला बना रहा है आंध्र प्रदेश का दल फोटो सुनील की : 6 के डेट में लाइफ रिपोर्टर @ रांची दीवाली को रोशन करने के लिए इस वर्ष भी आंध्र प्रदेश के मालाकार राजधानी में जुटे हुए हैं. सेवा सदन पथ अपर बाजार में आकर्षक माला बना रहे हैं. ये सभी पूरे परिवार के साथ 10 वर्षों से यहां आ रहे है़ं सबकी दुकानें फुटपाथ पर सजी हुइ है. यहां लगभग 70 महिला, पुरुष और बच्चे दीवाली से जुड़े हर तरह के माला, वंदनवार और तोरण बनाने में जुटे हैं. …………………………..10 सालों से राजधानी में मना रहे हैं दीवाली आंध्र प्रदेश का यह दल 10 वर्षों से दीवाली के अवसर पर रोजगार के लिए यहां आ रहा है. दीवाली के बाद अपने राज्य चले जाते है़ं पिछले 10 सालाें से एक ही दर पर मालाओं की बिक्री कर रही है. यहां 10 से लेकर 150 रुपये में माला की लड़ी बिक रही है. ……………………….अपनी पसंद से बनवाएं माला यहां लोग अपनी पसंद के अनुरूप माला बनवा सकते है़ं हर रंग, हर डिजाइन और हर स्टाइल में आधे घंटे में माला तैयार कर दी जाती है़ ………………………..कहते हैं मालाकार मुरली कहते हैं कि रांचीवासी काफी अच्छे हैं. इसलिए प्रत्येक वर्ष हम यहां दीवाली के अवसर पर रोजी रोटी के लिए पहुंच जाते हैं. लक्ष्मी कहती हैं कि पिछले तीन सालों से परिवार के साथ रांची आ रही हूं. माला से थाेड़ी बहुत कमाई हो जाती है. चंद्र पूजा कहती हैं कि गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ दी. अब यहां दीवाली के लिए माला बना रही हूं.
BREAKING NEWS
माला बना रहा है आंध्र प्रदेश का दल
माला बना रहा है आंध्र प्रदेश का दल फोटो सुनील की : 6 के डेट में लाइफ रिपोर्टर @ रांची दीवाली को रोशन करने के लिए इस वर्ष भी आंध्र प्रदेश के मालाकार राजधानी में जुटे हुए हैं. सेवा सदन पथ अपर बाजार में आकर्षक माला बना रहे हैं. ये सभी पूरे परिवार के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement