23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिसूचना दीवाली से पहले : रक्षा मंत्री

अधिसूचना दीवाली से पहले : रक्षा मंत्री वन रैंक वन पेंशननयी दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार काे कहा कि वन रैंक वन पेंशन योजना की अधिसूचना दीवाली से पहले जारी कर दी जायेगी. इससे पहले अधिसूचना में विलंब से खिन्न धरना- प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैन्यकर्मियों ने घोषणा की थी कि वे देश […]

अधिसूचना दीवाली से पहले : रक्षा मंत्री वन रैंक वन पेंशननयी दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार काे कहा कि वन रैंक वन पेंशन योजना की अधिसूचना दीवाली से पहले जारी कर दी जायेगी. इससे पहले अधिसूचना में विलंब से खिन्न धरना- प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैन्यकर्मियों ने घोषणा की थी कि वे देश भर में अगले हफ्ते अपने पदक लौटा देंगे. इसे देखते हुए रक्षा मंत्री पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जैसा कि आप अवगत हैं, इसे दीवाली के पहले जारी किया जायेगा.” गाैरतलब है कि सरकार ने भले ही पांच सितंबर को ओआरओपी योजना की घोषणा कर दी थी, लेकिन पूर्व सैन्यकर्मियों के एक वर्ग ने 2013-14 को आधार वर्ष बनाने सहित सात कमियों का हवाला देते हुए अपना आंदोलन जारी रखा है.पूर्व सैन्यकर्मी अगले हफ्ते लौटा सकते हैं पदकइससे पहले इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के महासचिव ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) वीके गांधी ने कहा, ‘सरकार ने बिहार चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के चलते ओआरओपी की अधिसूचना को टाल दिया था. हमें भय है कि अधिसूचना में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जायेगा, जिसे लेकर हम 145 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.’ योजना के अनुसार पूर्व सैन्यकर्मी नौ आैर 10 नवंबर को अपने पदक जिलाधिकारियों को लौटा देंगे. यदि वे पदक नहीं लेंगे, तो इसे उनके कार्यालयों में छोड़ दिया जायेगा, जिसे बाद में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को भेजा जा सकता है. इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के अध्यक्ष मेजर जनरल (रिटायर्ड) सतबीर सिंह ने कहा, ‘सरकार के लिए नियमों को बदलने का समय गुजर गया है.’ अब रेलवे टिकट रद्द कराने पर कटेगा दोगुना शुल्कनयी दिल्ली. रेलवे ने टिकट रद्द कराने के शुल्क को दोगुना कर दिया है. शुल्क वापसी के नये नियमों के मुताबिक, ट्रेन के प्रस्थान के बाद शुल्क वापस नहीं किया जायेगा. ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले शुल्क वापसी की राशि प्राप्त करना जरुरी होगा. पुनरीक्षित शुल्क वापसी नियम 12 नवंबर से प्रभावी होंगे. द्वितीय श्रेणी का कंफर्म टिकट ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले रद्द किया जाता है, तो उसके लिए अब 30 की बजाय 60 रुपये काटे जायेंगे. थर्ड एसी के टिकट पर अब 90 की जगह 180 रुपये काटे जायेंगे. प्रतीक्षा सूचीवाले टिकट और आरएसीवाले टिकट के लिए ट्रेन के प्रस्थान के समय से आधा घंटा पहले तक वापसी शुल्क लेना होगा. उसके बाद शुल्क वापस नहीं किया जायेगा. स्लीपर क्लास के टिकट रद्द कराने पर पहले 60 रुपये कटते थे, अब 120 रुपये कटेंगे. द्वितीय एसी के टिकट रद्द कराने पर पहले 100 रुपये कटते थे, अब 200 रुपये कटेंगे. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले 48 घंटे और 12 घंटे के बीच निरस्त कराने का शुल्क टिकट का 25 फीसदी होगा. पहले ट्रेन के प्रस्थान से पहले 48 घंटे और छह घंटे के बीच निरस्त कराने का शुल्क टिकट का 25 फीसदी था. पहले ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से छह घंटे पहले और ट्रेन के वास्तविक प्रस्थान के दो घंटे बाद तक टिकट रद्द कराने का शुल्क टिकट का 50 फीसदी था. बहरहाल, पुनरीक्षित नियमों में तय किया गया है कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले 12 घंटे और चार घंटे के बीच रद्द करने का शुल्क टिकट का 50 फीसदी होगा. अधिकारियों ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी करनेवाले दलालों को हतोत्साहित करने के लिए नियमों को पुनरीक्षित किया गया है. रेलवे ने आरक्षित टिकटों को रद्द कराने पर शुल्क वापसी के लिए कुछ अनारक्षित टिकट काउंटरों द्वारा यह यह सेवा प्रदान करने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें