22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची व हटिया स्टेशन पर बढ़ी यात्री सुविधाएं : डीआरएम

रांची व हटिया स्टेशन पर बढ़ी यात्री सुविधाएं : डीआरएम रांची. डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि इस वर्ष हटिया व रांची स्टेशन पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हुई है. आनेवाले दिनों में यात्रियों को और सुविधाएं मिलेगी. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कही. डीआरएम ने कहा कि हटिया स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई […]

रांची व हटिया स्टेशन पर बढ़ी यात्री सुविधाएं : डीआरएम रांची. डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि इस वर्ष हटिया व रांची स्टेशन पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हुई है. आनेवाले दिनों में यात्रियों को और सुविधाएं मिलेगी. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कही. डीआरएम ने कहा कि हटिया स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई की शुरुआत हो चुकी है. हटिया के कोचिंग काॅम्प्लेक्स में अगस्त में 26 कोच की लंबाई के वाशिंग सह पिट लाइनों का उद्घाटन हुआ. इससे रैकों का टर्नआउट और उसका बेहतर रखरखाव हो रहा है. अगस्त में रांची स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन रांची का उद्घाटन हुआ. रांची दक्षिण-पूर्व रेलवे का एकमात्र और भारतीय रेल द्वारा चयनित वैसे 20 रेलवे स्टेशनों में से एक है, जिसे भारतीय रेलवे के संपर्क में आनेवाले बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क के रूप में स्थापित किया गया है. इससे बच्चों के पुनर्वास में काफी सहायता मिल रही है. रांची-हटिया से खुलनेवाली सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच में यूजर फ्रेंडली कूड़ादान की व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से की जा रही है. बिरसा चौक रोड ओवरब्रिज के दोहरीकरणो का काम जून 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य है. रांची स्टेशन पर 16 बिस्तरों के शयनकक्ष का निर्माण कार्य अगस्त 2015 में पूरा हो गया है. इसे शीघ्र चालू किया जायेगा. यात्री टिकट सुविधा केंद्र रांची और रामगढ़ के शहरी क्षेत्रों में यूजर फ्रेंडली सुविधा की व्यवस्था की गयी है. बिरसा चौक से हटिया स्टेशन के 1.5 किमी. लंबे अप्रोच रोड का पुननिर्माण कार्य, जल निकासी व्यवस्था शीघ्र आरंभ होगा. यूजर इंटरैक्टिव एसएमएस आधारित शिकायत निवारण की सुविधा पब्लिक कॉल नंबर 58888 पर आरंभ हो गयी है. इस नंबर के माध्यम से यात्रियों की मांग पर ट्रेनों में तत्काल सफाई सेवा प्रदान की जाती है. हटिया और रांची में विभागीय मशीनीकृत लाउंड्री की कमीशनिंग की गयी. जनवरी से हटिया स्टेशन पर 02 स्केलेटर और मार्च तक रांची स्टेशन पर 02 लिफ्ट की कमीशनिंग की योजना है. मौके पर एडीआरएम आर यादव, सीनियर डीसीएम नीरज कुमार व रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें