ओरमांझी: ओरमांझी गांव मेंं बुधवार की देर रात गैस से भरा एक टैंकर (एनएल 01-1395) एक घर में घुस गया, जिससे यशोदा देवी नामक 45 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी़ वहीं पति श्याम किशोर राम, पुत्र आर्जन राज (22), अनूप कुमार (18) व धीरज कुमार (16) घायल हो गये हैं. श्याम किशोर राम के कमर की हड्डी टूट गयी है़ घटना रात करीब दो बजे की है़.
सड़क जाम
सूचना मिलते ही सुबह लोगों की भीड़ जुट गयी़ ग्रामीणों ने एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग को सुबह करीब छह बजे जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी़ वे प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे़ जाम की सूचना सांसद रामटहल चौधरी को भी मिली़ उनकी पहल पर एनएचआइ के डायरेक्टर मनोज कुमार घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की़ विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श करने के बाद जाम हटा लिया गया़ .
डायरेक्टर मनोज कुमार ने मृतक के दो पुत्र आर्जन राज व अनूप कुमार को टोल प्लाजा में स्थायी नौकरी देने, जिन लोगों की जमीन व घर का मुआवजा लंबित है, उसे आज ही कैंप लगा कर भुगतान करने आदि का आश्वासन दिया़ जाम अपराह्न करीब दो बजे हटाया गया. इधर, सांसद ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत यशोदा देवी के पुत्र आर्जन राज को नकद 20 हजार रुपये की राशि दी़ इस अवसर पर विधायक रामकुमार पाहन, प्रो आदित्य प्रसाद, बीणा देवी. डीएसपी अनिल शंकर, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक गदाधर चौबे, सत्यनाराण तिवारी, उमाशंकर साहू, दिलीप मेहता, लालू साहू, संतोष कुशवाहा, मोती लाल महतो , दीपक बड़ाइक व रामकुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे़