बेड़ो: बेड़ो के हरिहरपुर जामटोली गांव में आपसी विवाद में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला और खुद भी कीटनाशक पी ली, जिससे उसकी भी मौत हो गयी. एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ हुई मौत से जामटोली गांव में मातम पसरा है. गुरुवार की शाम को चारों का गांव के मसना में अंतिम संस्कार किया गया, जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. मृतकों में जेड़ी उराइन (35), सुगंती उराइन (आठ), रेशमी उराइन (6) व रवि उरांव (10) शामिल हैं.
घटना गुरुवार की सुबह करीब छह बजे की है. जेड़ी उराइन के पति मंगरा उरांव ने बताया कि उसकी पत्नी तुनुकमिजाज थी. बात-बात में गुस्सा हो जाती थी. उसकी इस हरकत से वह परेशान रहता था. बुधवार को वह बिना कुछ बताये एक बकरी की बिक्री कर दी. बिक्री का कारण पूछे जाने पर वह नाराज हो गयी और उसके (मंगरा के साथ) साथ मारपीट शुरू कर दी.
मामला शांत होने पर सभी सोने चले गये. सुबह मंगरा खाना बना रहा था. इसी बीच पत्नी आयी और तीनों बच्चों को घर के अंदर ले गयी. संभवत: तीनों को कीटनाशक पिलाने के बाद खुद जहर पी लिया. मामले की जानकारी मिलते ही उसने शोर मचा कर पास पड़ोस को इकट्ठा कर लिया. फिर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही चारों ने दम तोड़ दिया. इधर, सूचना मिलने पर विधायक बंधु तिर्की भी रिम्स पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद सभी शव गांव लाये गये, जहां शाम को चारों का अंतिम संस्कार किया गया.