स्थापना दिवस में झारखंड आंदोलनकारियों का क्या होगा : मोरचासम्मान पर निर्णय नहीं ले सकी है सरकारमामला गृह विभाग के पासशिबू सोरेन, रामदयाल मुंडा, एनइ होरो जैसे आंदोलनकारियों को मिलना है सम्मानवरीय संवाददाता, रांची झारखंड आंदोलनकारी मोरचा ने स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों के बाबत कोई फैसला नहीं लिये जाने पर सवाल उठाया है. मोरचा के संयोजक मुमताज खान ने कहा कि शिबू सोरेन, रामदयाल मुंडा, एनइ होरे जैसे सुविख्यात आंदोलनकारियों को 15 नवंबर को सम्मानित करने की बात सरकार ने कही थी. 15 नवंबर के सारे कार्यक्रम तय हो रहे हैं, पर इसमें आंदोलनकारियों का कहीं जिक्र नहीं है. यह गंभीर बात है. इनका क्या होगा, इस पर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे. 336 को ही मिला है सम्मान15 अगस्त को राज्य सरकार ने रांची में 25 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया था. इनके अलावा लोहरदगा में 105, दुमका में 187, रांची में 25, पाकुड़ में सात व साहेबगंज में 12 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा चुका है. झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग द्वारा 2557 की सूची को अंतिम रूप दिया गया था. जिसमें 336 आंदोलनकारी सम्मानित हो चुके हैं. आयोग के पास इसके अलावा 40 हजार आवेदन आये थे. जिसमें 20 हजार की जांच कर नोडल पदाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. इनकी स्क्रूटनी का काम लंबित है.कब मिलेगा सम्मानसंयोजक मुमताज खान ने कहा कि आंदोलनकारियों में कई लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु काफी हो चुकी है. जीते जी सरकार उन्हें सम्मानित करेगी, तो यह ज्यादा सम्मान की बात होगी. सरकार ने 15 नवंबर को इन्हें सम्मानित करने की बात भी कही थी. पर गृह विभाग की ओर से अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है. सरकार को अविलंब इस पर निर्णय लेकर आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए.
BREAKING NEWS
स्थापना दिवस में झारखंड आंदोलनकारियों का क्या होगा : मोरचा
स्थापना दिवस में झारखंड आंदोलनकारियों का क्या होगा : मोरचासम्मान पर निर्णय नहीं ले सकी है सरकारमामला गृह विभाग के पासशिबू सोरेन, रामदयाल मुंडा, एनइ होरो जैसे आंदोलनकारियों को मिलना है सम्मानवरीय संवाददाता, रांची झारखंड आंदोलनकारी मोरचा ने स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों के बाबत कोई फैसला नहीं लिये जाने पर सवाल उठाया है. मोरचा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement