21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

59 दिनों में 308 हत्याएं, 159 दुष्कर्म

झारखंड के अधिकतर जिलों में नक्सलियों-अपराधियों की चलती है. गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में 59 दिनों में 308 लोगों की हत्या हुई है. सिर्फ गुमला में 36 हत्याएं. पूरे देश में झारखंड नक्सल घटनाओं में शीर्ष पर रहा है. झारखंड में 12 सालों में सिर्फ नक्सली-उग्रवादी हिंसा में 1076 लोग मारे गये जिसमें […]

झारखंड के अधिकतर जिलों में नक्सलियों-अपराधियों की चलती है. गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में 59 दिनों में 308 लोगों की हत्या हुई है. सिर्फ गुमला में 36 हत्याएं. पूरे देश में झारखंड नक्सल घटनाओं में शीर्ष पर रहा है. झारखंड में 12 सालों में सिर्फ नक्सली-उग्रवादी हिंसा में 1076 लोग मारे गये जिसमें 417 पुलिसकर्मी हैं. हालात यह है कि खूंटी, गुमला, सिमडेगा में दिन में लोग ग्रामीण इलाकों में जाने से हिचकते हैं. शाम होते ही बाजार बंद हो जाते हैं. राज्य से गुजरनेवाले कई एनएच पर रात में वाहन नहीं चलते. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद हालात नहीं बदल रहे.

रांची: राज्य में पिछले दो माह (जनवरी व फरवरी) में 308 लोगों की हत्या हुई. इस मामले में गुमला सबसे आगे रहा. सिर्फ गुमला में ही 36 लोग मारे गये. रांची में 31 व खूंटी में 24 लोगों की हत्या की गयी. राज्य की पुलिस को दो मोरचे पर लड़ना पड़ रहा है. झारखंड में करीब 46 आपराधिक संगठन हैं, वहीं 17 नक्सली और उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं.

हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं
राज्य में दो माह (जनवरी व फरवरी) में दुष्कर्म/शोषण की 159 घटनाएं घटी. ये पुलिस के रिकॉर्ड में हैं. पर दुष्कर्म/शोषण की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है.

नाबालिग से दुष्कर्म की घटना बढ़ी है. राज्य में प्रतिदिन दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. पुलिस को इन घटनाओं पर नियंत्रण पाने में कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है. घटनाओं के बाद आरोपी की गिरफ्तारी और केस डायरी कोर्ट तक पहुंचाना ही पुलिस का काम रह गया है.

राज्य में 60 शीर्ष नक्सली
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2013 की प्रथम तिमाही में झारखंड नक्सली घटनाओं में शीर्ष पर पहुंच चुका है. राज्य में 12 वर्षो में 4100 से अधिक नक्सली/ उग्रवादी घटनाएं हो चुकी हैं. अब तक 417 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं. वहीं 659 आम लोगों की भी मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में नक्सलियों की संख्या 2628 है, इनमें 60 शीर्ष नक्सली हैं. इन्हें रोकने के लिए 70 हजार जवान लगाये गये हैं. नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए राज्य सरकार हमेशा से ही केंद्र सरकार से धन-बल की मांग करती रही है. हाल में ही राज्य के अनुरोध पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए केंद्र से सीआरपीएफ की तीन बटालियन झारखंड भेजी गयी है, जिनका वर्तमान में इंडक्शन कोर्स चल रहा है. एसएसबी की तीन बटालियन फोर्स भी पहुंचनेवाली है.

झारखंड पुलिस में रिक्त पद
पद रिक्तियां
डीएसपी करीब 70
दारोगा करीब 1500
जमादार करीब 600
सिपाही करीब 5000

नक्सल के खिलाफ अभियान
वर्ष 2010 2011 2012 2013
स्पेशल ऑपरेशन 341 337 229 115
एलआरपी 1096 1187 886 324
इंटर स्टेट मीटिंग 14 18 05 01
इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन 23 36 11 03
पुलिस एनकाउंटर 70 63 41 ..
गिरफ्तार नक्सली/उग्रवादी 569 491 406 ..

राज्य में नक्सलियों/ उग्रवादियों से लड़ने के बल
17 बटालियन सीआरपीएफ
05 बटालियन आइआरबी
02 बटालियन स्पेशल ऑक्जिलियरी पुलिस
25 एसॉल्ट ग्रुप स्पेशल टास्क फोर्स

वर्ष 2013 की प्रमुख नक्सली घटनाएं
07 अप्रैल : गुमला के चैनपुर थाना में 200 नक्सलियों ने हमला किया, पंचायत भवन उड़ाया.
07 अप्रैल : नक्सलियों ने हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय विस्फोटक लगा कर उड़ाया.
06 अप्रैल : हेहेगढ़ा में नक्सलियों ने विस्फोटक लगा कर रैलवे ट्रैक उड़ाया.
06 अप्रैल : हरिहर गंज में नक्सलियों ने पिकअप वैन आग के हवाले की.
04 अप्रैल : गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला, पांच शहीद, एक घायल.
13 मार्च : गुमला के चैनपुर के सिविल जंगल में मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो घायल.
05 फरवरी : लातेहार एसपी के काफिले पर उग्रवादियों का हमला.
03 फरवरी : गिरिडीह में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद.
01 फरवरी : खूंटी के अड़की में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक की मौत दूसरा गिरफ्तार.
20 जनवरी : झुमरा में लैंड माइंस विस्फोट, 11 जवान घायल.
07 जनवरी : लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र में मुठभेड़, 11 जवान और चार ग्रामीण की मौत, 15 जवान घायल.

वर्ष 2013 में अब तक दुष्कर्म की घटनाएं
28 जनवरी : कांके में युवती के साथ दुष्कर्म
30 जनवरी : दुमका में महिला के साथ दुष्कर्म
31 जनवरी : भुरकुंडा में बच्ची के साथ दुष्कर्म.
27 फरवरी : धनबाद के बहरागोड़ा में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या.
27 फरवरी : धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म.
25 फरवरी : धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म.
14 फरवरी : बरही में छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास.
11 फरवरी : पलामू के छतरपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा.
11 फरवरी : गुमला की नाबालिग छात्र के साथ दुष्कर्म.
01 फरवरी : बुंडू में दसवीं की छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म.
20 मार्च : दुष्कर्म से पीड़ित युवती ने आत्मदाह किया.
18 अप्रैल : बरहेट में ममता वाहन में महिला से दुष्कर्म.
20 अप्रैल : चतरा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास.
21 अप्रैल : धनबाद के अलकाडीह में शिक्षक ने सातवीं कक्ष के साथ दुष्कर्म किया.
22 अप्रैल : चंदवा थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म.
22 अप्रैल : खूंटी में नाबालिग आदिवासी छात्र के साथ दुष्कर्म.
25 अप्रैल : डोरंडा के दरजी मुहल्ले में बच्ची से दुष्कर्म.
25 अप्रैल : लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्धमान कंपाउंड में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास.
12 मई : लालपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें