35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची को दहलाने की साजिश!

रांची : पटना ब्‍लास्‍ट में गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज के घर में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. पुलिस को इम्तियाज के घर से एक नक्शा मिला है. नक्शे के आधार पर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि आतंकियों की ओर से रांची को भी दहलाने की योजना बना रहेहैं ऐसी आशंका व्‍यक्‍त […]

रांची : पटना ब्‍लास्‍ट में गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज के घर में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. पुलिस को इम्तियाज के घर से एक नक्शा मिला है. नक्शे के आधार पर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि आतंकियों की ओर से रांची को भी दहलाने की योजना बना रहेहैं ऐसी आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि रांची के बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर भी विस्फोट किया जा सकता है. हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने इसकी पुष्टि की है. पटना ब्‍लास्‍ट के बाद से रांची में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गयी है. नक्शे को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है. नक्शे की जांच की जिम्मेदारी धुर्वा थानेदार बीएन सिंह को दी गयी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड आतंकियों के लिए सेफ जोन बन गया है. आतंकी इसे सेफ जोन समझ कर काम कर रहे हैं. जल्द ही वे इस मुद्दे को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री सोमवार को दुमका के राजभवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : पटना ब्लास्ट को लेकर कई बातें सामने आयी हैं. सरकार जांच में सहयोग कर रही है. घटना का खुलासा भी हो रहा है. सरकार ने वरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाये. ऐसी घटनाएं न हो, यह सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा : बिल्कुल सतर्कता के साथ गंभीरता से इस पर नजर बनाये रखने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें