पिस्कानगड़ी: धुर्वा डैम मे सोमवार को नहाने के क्रम में सौजन्य श्रीधर नामक छात्र की मौत हो गयी. वह सुरेंद्रनाथ स्कूल का छात्र था और मेन रोड में रहनेवाले महेंद्र वर्मन का पुत्र था. घटना के बाद मेन रोड के गुरुद्वारा स्थित घर में मातम का माहौल कायम हो गया. इधर, नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
चार बजे निकला था घर से
जानकारी के अनुसार घटना दिन के करीब चार बजे की है. श्रीधर अपने दो मित्र सारिक तनवीर और असहर निशांत के साथ एक्टिवा (जेएच-01एआर-2859) से धुर्वा डैम घूमने के लिए गया था. वहां पहुंचने के बाद उसके साथी किनारे ही खड़े रहे, लेकिन श्रीधर नहाने के लिए डैम में उतर गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में जाने लगा.
उसके दोस्तों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके.बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को डैम से निकाला गया. उसके बाद शाम लगभग सात बजे शव को नगड़ी थाना ले जाया गया. सूचना मिलने पर परिजन भी वहां पहुंच चुके थे.