31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास

इटकी: प्रखंड परिसर में कर्मचारियों के आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को विधायक बंधु तिर्की व जिला योजना समिति सह जिप सदस्य मसूद आलम ने संयुक्त रूप से किया. बताया गया कि एनआरइपी 2 योजना की 1.73 करोड़ रुपये की राशि से प्रखंड के चतुर्थ व तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के लिए यहां भवन […]

इटकी: प्रखंड परिसर में कर्मचारियों के आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को विधायक बंधु तिर्की व जिला योजना समिति सह जिप सदस्य मसूद आलम ने संयुक्त रूप से किया. बताया गया कि एनआरइपी 2 योजना की 1.73 करोड़ रुपये की राशि से प्रखंड के चतुर्थ व तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के लिए यहां भवन बनाया जायेगा.

शिलान्यास के मौके पर विभागीय अभियंता के अलावा प्रमुख सुखमणि तिग्गा, रमेश महली, नंदलाल महतो, बलराम गोप, जगमोहन महतो, विष्णु महली, राजन किस्पोट्टा, सज्जद अंसारी, उमा शाही व अबू माज सहित अन्य शामिल थे.

इधर, सहिया की ग्रुप बीमा कराने की मांग को लेकर विधायक बंधु तिर्की मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे. सहिया व आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की ओर से सोमवार को प्रखंड परिसर में आयोजित बैठक में विधायक तिर्की ने इस आशय की घोषणा की. बैठक में विधायक तिर्की ने कहा की सहिया का काम जोखिम भरा है. उन्होंने सहायिका व आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें