रांची: राज्यपाल के निर्देश पर रांची विवि के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए लगाया गया बायोमैट्रिक सिस्टम फेल हो गया है. विवि मुख्यालय सहित पीजी विभाग, कंप्यूटर सेंटर आदि जगहों पर इस सिस्टम के कुल 13 मशीन लगाये गये हैं. मशीन में अंगुली के एक निशान के लिए कर्मचारियों को कई बार दबाना पड़ता है.
कई कर्मचारी को उपस्थित रहने के बावजूद अनुपस्थित दिखा दिया जा रहा है. फलत: कर्मचारी मशीन में अंगुली का निशान लगाने के बाद भी उपस्थिति रजिस्ट्रर पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. पीजी विभागों में लगाये गये मशीन पर कुछ शिक्षक ही उपयोग कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि शिक्षक संघ ने पहले ही इसका विरोध कर रखा है. विवि द्वारा मशीन की खरीद में भी नियम का उल्लंघन करने का मामला प्रकाश में आया है.
नियमत: मशीन खरीद से पहले कोटेशन के साथ-साथ पर्चेज समिति, वित्त समिति, सिंडिकेट से स्वीकृति लेनी थी, लेकिन विवि प्रशासन ने कुलपति से सिर्फ ढाई लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति लेकर मशीन की खरीदारी कर ली. अब मशीन देनेवाले एजेंसी ने विवि के पास दो लाख 93 हजार रुपये का बिल भेज दिया है. कुलपति द्वारा स्वीकृत राशि से अधिक की खरीदारी पर फिलहाल वित्त विभाग ने इस पर घोर आपत्ति जताते हुए भुगतान पर रोक लगा दी है.