तोरण और रंगोली से दूर करें वास्तुदोष ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंगरांची. शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वास्तु विशेषज्ञ रेणु शर्मा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. दीपावली के अवसर पर घरों के मुख्य द्वारा को वास्तु के अनुसार सजाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि किसी भी भवन के निर्माण के उपरांत उसकी साज-सज्जा भी वास्तु के अनुसार ही करनी चाहिए. वास्तु के सिद्धांत का प्रयोग करते हुए घर के मुख्य द्वार को सही दिशा में रखा जाना चाहिए. लेकिन यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया है तो यह वास्तु दोष का कारण बनता है, जिसे जल्द दूर किया जाना आवश्यक है. बताया कि घरों को तोरण व रंगोली द्वारा भी सजा कर दोष को दूर किया जा सकता है. घर में या अन्य व्यावसायिक स्थलों में ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि लाया जा सकता है. रंगोली के रंग या चावल के घोलों से बने रंगोली नकारात्मकता को दूर करती है. तोरण विभिन्न प्रकार के होते हैं. कुछ तोरण शास्त्र संबंद्ध हैं. इन्हें शुभ वृक्षों के पत्ते से तैयार किया जाता है. आम, पीपल, अवश्वत्य, अशोक आदि वृक्षों के पत्ते से ऐसे तोरण द्वार बनाये जा सकते हैं. कुछ तोरण कौड़ी, शंख, सीप आदि के बने होते हैं. इस प्रकार के तोरण का इस्तेमाल मंगलकारी होता है. फेंगशुई नियम के अनुसार लाल रिबन और क्रिसटल बॉल द्वारा बना तोरण भी घर में शांति लाता है और बाधाओं को दूर करता है. फूलों से बने तोरण मुख्य द्वार में सदैव लगाते रहना चाहिए. यह भी वास्तु दोष निवारण में मददगार है. तोरण के लिए रूद्राक्ष और रत्न का भी इस्तेमाल शुभ होता है.
BREAKING NEWS
तोरण और रंगोली से दूर करें वास्तुदोष
तोरण और रंगोली से दूर करें वास्तुदोष ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंगरांची. शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वास्तु विशेषज्ञ रेणु शर्मा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. दीपावली के अवसर पर घरों के मुख्य द्वारा को वास्तु के अनुसार सजाने की सलाह दी. उन्होंने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement