असफलता बुरी नहीं, सीखें और आगे बढ़ें : रविशंकर मिश्रा- एक्सआइएसएस के इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव में मिले सफल उद्यमी बनने के टिप्सफोटो राज वर्मासंवाददाता, रांचीमेडिनफाइ हेल्थ केयर के सह संस्थापक व सीइओ रविशंकर मिश्रा ने कहा कि असफल होना बुरा नहीं है़ इससे सीखने का मौका मिलता है़ हर सफलता के पीछे कई असफलताएं हाेती है़ं बिल गेट्स, अलबर्ट आइंस्टाइन, महेंद्र सिंह धोनी, अमिताभ बच्चन ने भी असफलताओं से ही शुरुआत की़ अपनी असफलताओं से हतोत्साहित न हो़ं सीखें और आगे बढ़े़ं वह एक्सआइएसएस व आइआइटी खड़गपुर के इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव प्रोग्राम में विद्यार्थियों से रूबरू थे़ आयोजन शुक्रवार को एक्सआइएसएस में किया गया़ज्यादा संतुष्ट उपभोक्ता, ज्यादा आशीर्वादनवोपाय सॉल्यूशंस के सीइओ श्रीधर राव ने कहा कि अधिक संतुष्ट उपभोक्ताओं का अर्थ अधिक आशीर्वाद की प्राप्ति है़ व्यापक समाजिक हित को देखते हुए चलने से ज्यादा संपन्नता आती है़ नये तरीके से साेचें और जरूरतों को पूरा करे़ं हर नये उद्यम की शुरुआत पूर्व से स्थापित कंपनियों के लिए सजग होने का संकेत भी है़ उसूलों के प्रति कड़ा, बिजनेस मॉडल के प्रति रखें लचीला रुखपेनीफुल ऑनलाइन के सीइओ रवितेज यदलाम ने कहा कि नये उद्यम की शुरुआत के लिए पैसों की जरूरत होती है, पर जहां तक संभव हो, बाहर से पूंजी लेने से बचे़ं अपने उत्पाद को गुणवत्तापूर्ण बनाने की कोशिश करे़ं पैसा खुद ब खुद पीछे- पीछे आयेगा़ सिर्फ विचार काफी नहीं, उन्हें कार्य रूप देना भी जरूरी है़ सिद्धांतों के प्रति कड़ा और बिजनेस मॉडल के प्रति लचीला रुख अपनाये़ं प्रतिबद्ध लोगों की नियुक्ति करे़ं उद्यम शुरू करने के लिए सही समय का चयन भी जरूरी है़ असफलता के 40 प्रतिशत मामले गलत समय पर उद्यम शुरू करने के कारण होते है़ं चुनौतियों का सामना धैर्य से करेंलड़कियों की स्पोर्ट्स टीम बना कर ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक विकास को अंजाम देनेवाली संस्था ‘युवा’ के संस्थापक- निदेशक, फ्रांज गेस्सलर ने कहा कि प्रारंभिक विरोध व चुनौतियों का सामना करने के लिए धैर्य होना जरूरी है़ इस प्रोजेक्ट ने ग्रामीण लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाया है़ अपने जीवन को अधिक रोचक बनाने के लिए अपनी सहज ज्ञान पर चल सकते है़ं ‘युवा’ फुटबॉल टीम की कोच, ओरमांझी की पूजा कुमारी ने भी अपने अनुभव बांटे़ उसने कहा कि लड़कियों के जीवन में सकरात्मक परिवर्तन आ रहा है़ वह भविष्य में फूलों के व्यवसाय से जुड़ना चाहती है़अलहादा सोच का फायदाहमीद हसन हाई स्कूल ब्रांबे के निदेशक शादाब हसन ने कहा कि अलग तरह से सोचना फायदा देता है़ मौके पर डायरेक्टर फादर एलेक्स एक्का, प्रो सर्वजीत प्रसाद, जयंत जयपाल सिंह उपस्थित थे़ आयोजन में धीरज कुमार कुशवाहा, सार्थक, प्रखर आनंद, रुद्रेंदू नस्कर, ऋतुपर्णा नंदा व अन्य ने योगदान दिया़
BREAKING NEWS
असफलता बुरी नहीं, सीखें और आगे बढ़ें : रविशंकर मिश्रा
असफलता बुरी नहीं, सीखें और आगे बढ़ें : रविशंकर मिश्रा- एक्सआइएसएस के इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव में मिले सफल उद्यमी बनने के टिप्सफोटो राज वर्मासंवाददाता, रांचीमेडिनफाइ हेल्थ केयर के सह संस्थापक व सीइओ रविशंकर मिश्रा ने कहा कि असफल होना बुरा नहीं है़ इससे सीखने का मौका मिलता है़ हर सफलता के पीछे कई असफलताएं हाेती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement