रांची. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि हिंदू एकता से ही समृद्धि आयेगी अौर सुरक्षा की भावना जगेगी.
हमें एक-दूसरे को रोजगार में सहयोग करना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताअों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गो हत्या नहीं होनी चाहिए. कानून का पालन पुलिस, प्रशासन नागरिक सबको करना चाहिए. कानून सबके लिए है पर हमेशा हिंदुओं को ही कठघरे में खड़ा किया जाता है. इस पर चिंतन करने की जरूरत है.
श्री तोगड़िया गुरुवार को पिस्कामोड़ स्थित मंत्री रेसीडेंसी के सभागार में हिंदू हेल्प लाइन झारखंड प्रांत की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोग इलाज के लिए इंडिया हेल्थ लाइन नंबर 18602333666 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 40 करोड़ गरीबों का इलाज करने का लक्ष्य रखा गया है. गरीबों को मुफ्त में निजी अस्पतालों की सुविधा दी जायेगी.