स्मार्ट सिटी के लिए हर स्तर पर होगी चर्चा : प्रशांत कुमारफेडरेशन चेंबर के साथ स्मार्ट सिटी पर मंथनफोटो सुनील कीरांची. स्मार्ट सिटी के लिए हर स्तर पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद ही इसका फाइनल स्वरूप बनेगा. यह बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कही. वे फेडरेशन चेंबर के साथ स्मार्ट सिटी पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा वार्ड स्तर, मुहल्ला स्तर, ग्रामीण और शहरी स्तर तथा स्कूलों और कॉलेजों तक चर्चा करायी जायेगी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव दिये. इस दौरान रांची शहर को स्मार्ट सिटी के लिए विकसित की जानेवाली तैयारियों की जानकारी दी. चेंबर महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि पहली बार प्रदेश में स्मार्ट सिटी के कॉन्सेप्ट पर ऐसी पहल हुई है. यह अच्छा कदम है. बैठक में रांची की महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, पूनम ददानी, सुधाकांत, विकास कुमार, पूजा, कौशिक कुमार, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, तुलसी पटेल, सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, प्रवीण छाबड़ा, किशोर मंत्री, रवि भट्ट, प्रदीप जैन, आरडी सिंह, किशन अग्रवाल, चंद्रकांत रायपत, प्रमोद सारस्वत, संदीप सरावगी, दलबीर सिंह, मनोज सैनी, संजीव चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्मार्ट सिटी के लिए हर स्तर पर होगी चर्चा : प्रशांत कुमार
स्मार्ट सिटी के लिए हर स्तर पर होगी चर्चा : प्रशांत कुमारफेडरेशन चेंबर के साथ स्मार्ट सिटी पर मंथनफोटो सुनील कीरांची. स्मार्ट सिटी के लिए हर स्तर पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद ही इसका फाइनल स्वरूप बनेगा. यह बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कही. वे फेडरेशन चेंबर के साथ स्मार्ट सिटी पर चर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement