कांके के मरुम तालाब से तिजोरी व औजार बरामद
रांची : ओल्ड एचबी रोड स्थित आर्किड अस्पताल में वहीं के सफाईकर्मी साधु उरांव ने 4,40,929 रुपये से भरी तिजोरी की चोरी की थी. वह कांके के मुरुम गांव का रहनेवाला है.
पुलिस ने उसके पास से 3,82,250 रुपये बरामद किये हैं. साथ घर के पास तालाब में फेंकी गयी तिजोरी, हथौड़ा और छेनी बरामद किये गये हैं. एसएसपी साकेत कुमार सिंह के अनुसार गत गुरुवार को साधु उरांव ने रात आठ बजे अपना काम खत्म किया. रात करीब 12 बजे वह अस्पताल की चहारदीवारी तड़प कर अंदर गया.
सीसीटीवी कैमरा से बचने के लिए उसने छाते और रेनकोर्ट का इस्तेमाल किया. अस्पताल के सातवें तल्ले पर अकाउंट ऑफिस को हथौड़ा और छेनी से तोड़ कर तिजोरी लेकर पाइप के सहारे नीचे उतरा और फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी में लालपुर इंस्पेक्टर अभय कुमार झा, थानेदार जितेंद्र सिंह, कांके थानेदार संजय कुमार, आइओ हर नारायण साह व अंगरक्षक और रिजर्व गार्ड भी शामिल थे.