– पाटील कंस्ट्रक्शन ने कोर्ट में दिया है शपथ पत्र
रांची : एनएच-75 पर पड़वा मोड़ से मुरीसेमर (यूपी सीमा) तक की सड़क मार्च-2014 तक बनाने का शपथ पत्र पाटिल कंस्ट्रक्शन ने न्यायालय में दिया है. इस सड़क के निर्माण को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी है. जानकारी के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण करना है. एजेंसी को 2012 में काम खत्म कर देना था.
40 फीसदी हो गया है काम: विभागीय अभियंताओं के मुताबिक, इस सड़क का काम करीब 40 फीसदी हो गया है. यानी चौड़ीकरण का काम हो गया है.
60 फीसदी काम बाकी है. शुरू में एजेंसी ने तेजी से काम किया. उत्तर प्रदेश से मेटेरियल लाकर काम किया गया. बाद में मेटेरियल का अभाव होने पर काम धीमा हो गया. एजेंसी ने पलामू में एक क्रशर बैठा कर मेटेरियल निकालना शुरू किया, जिसे बाद में वन विभाग ने जब्त कर लिया. फिलहाल एजेंसी ने दूसरा क्रशर बैठाया है.