21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्क्यू ट्रेंड कामगारों को प्रोत्साहन व सम्मान मिले : महानिदेशक …ओके

रेस्क्यू ट्रेंड कामगारों को प्रोत्साहन व सम्मान मिले : महानिदेशक …ओकेफोटो–1 मार्च पास्ट में शामिल टीम2 रेस्क्यू करती टीम3 मंचासीन अधिकारी4 समापन समारोह मे मौजूद लोगडकरा. रेस्क्यू ट्रेंड कामगार विपरित परिस्थिति में कोयला खदानों में फंसे कामगारों को जीवित बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करते है. ऐसे कामगारों को प्रोत्साहित […]

रेस्क्यू ट्रेंड कामगारों को प्रोत्साहन व सम्मान मिले : महानिदेशक …ओकेफोटो–1 मार्च पास्ट में शामिल टीम2 रेस्क्यू करती टीम3 मंचासीन अधिकारी4 समापन समारोह मे मौजूद लोगडकरा. रेस्क्यू ट्रेंड कामगार विपरित परिस्थिति में कोयला खदानों में फंसे कामगारों को जीवित बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करते है. ऐसे कामगारों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने की जरूरत है. उक्त बातें साउथ इस्टर्न जोन धनबाद के मुख्य खान सुरक्षा महानिदेशक पी रंगनाथेश्वर ने कही. वे बुधवार की शाम को मांइस रेस्क्यू स्टेशन डकरा में सीसीएल खान बचाव प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सीसीएल के सौजन्य से राज्य में कई बड़े भूमिगत कोयला खदान खुलना है, इसमें डीजीएमएस पूरा सहयोग करेगी. समारोह को सुमित घोष, उज्वल साह, सुधीर चंद्रा व जय कुमार ने भी विचार रखे. स्वागत भाषण एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्र, अध्यक्षता सीसीएल के डीटीओ पीके तिवारी, संचालन कमलेश कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन रेस्क्यू महाप्रबंधक ने किया. इससे पूर्व मार्च-पास्ट व रेस्क्यू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में सीसीएल की नौ एरिया के टीमों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बीएन ओझा, सुमित घोष, मिहिर चौधरी, देव कुमार, श्याम मिश्रा, रामेश्वर कुमार एसएस सोनी, एके नायडू, डाॅ पीके गुप्ता, डाॅ उमा कुमार, राजेश सिंह, ललन सिंह, पीके ब्रांबे, एके चौबे, प्रकाश चंद्रा, उमेश सिंह, कैप्टन एमके सिंह आदि मौजूद थे. बरकासयाल की टीम सर्वश्रेष्ठ घोषित फोटो–5 मुख्य अतिथि से पुरस्कार लेती बरकासयाल की टीमडकरा. सीसीएल वर्ष 2015 खान बचाव प्रतियाेगिता में बरकासयाल एरिया की टीम को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. वहीं बेस्ट थ्योरी सेफ्टी, बेस्ट फास्ट एड, बेस्ट कैैप्टन, बेस्ट मेंबर, बेस्ट रेस्क्यू ऑपरेशन व बेस्ट रिकवरी ऑपरेशन का खिताब बरकासयाल एरिया को दिया गया. बेस्ट मार्च पास्ट हजारीबाग एरिया, बेस्ट फास्ट एड बॉक्स का खिताब एनके एरिया तथा बेस्ट रेस्क्यू रिकवरी का खिताब पिपरवार एरिया को दिया गया. ओवर ऑल प्रतियोगिता में प्रथम बरकासयाल, द्वितीय पिपरवार तथा तृतीय एनके एरिया को घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें