ओके:::धरमपुर में काट दिये गये सैकड़ों पेड़ जंगल के बीच छिपा कर रखे गये हैं सैकड़ों बोटेएक व्यक्ति के इशारे पर चल रहा है अवैध धंधा फोटो– 1 से 3 सिल्ली़ सिल्ली प्रखंड के धरमपुर गांव के समीप के जंगलों में पेड़ों की अवैध रूप से कटाई जारी है़ तस्करों द्वारा काटे गये सैकड़ों बोटे जंगल में छिपा कर रखे गये हैं, जिनमें अधिकतर सखुआ के बोटे हैं. इन्हें मौका मिलते ही तस्करों द्वारा बाहर भेजा जाता है़ जंगल काटे जाने व बोटे को छिपा कर रखे जाने की जानकारी मिलने पर प्रभात खबर प्रतिनिधि धरमपुर गांव पहुंचा़, तो ग्रामीणों ने उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया़ ग्रामीणों ने बताया कि धरमपुर गांव के समीप मेरमसकड़ा जंगल में सैकड़ों बोटे छिपा कर रखे गये हैं. इनमें कई कीमती लकड़ियां हैं. गांव के एक दबंग व्यक्ति के इशारे पर पेड़ों की कटाई और तस्करी की जा रही है़ कहा कि मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है़ इस संबंध में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष धनेश्वर सिंह मुंडा ने कहा कि गांव का एक दबंग व्यक्ति जबरन पेड़ों को कटवा रहा है़ मना करने पर भी नहीं मानता़ मैंने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है़ विभाग का पक्ष: पूरे मामले पर रेंजर आरके सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की़ कहा कि अगर ऐसी बात है, तो मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी़ पेड़ों को अवैध रूप से काटने का अधिकार किसी को नहीं है़
BREAKING NEWS
ओके:::धरमपुर में काट दिये गये सैकड़ों पेड़
ओके:::धरमपुर में काट दिये गये सैकड़ों पेड़ जंगल के बीच छिपा कर रखे गये हैं सैकड़ों बोटेएक व्यक्ति के इशारे पर चल रहा है अवैध धंधा फोटो– 1 से 3 सिल्ली़ सिल्ली प्रखंड के धरमपुर गांव के समीप के जंगलों में पेड़ों की अवैध रूप से कटाई जारी है़ तस्करों द्वारा काटे गये सैकड़ों बोटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement