एमबीबीएस की 250 सीटों के लिए मंथन स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में हुआ समीक्षात्मक बैठक संवाददाता, रांचीरिम्स में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में बुधवार को 18 बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक शुरू हुई़ इसमें मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीटें करने के लिए एमसीआइ के मापदंड के अनुसार मानव संसाधन, आधारभूत संरचना व उपकरण आदि की सुविधा मुहैया कराने पर मंथन हुआ.रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सचिव को बताया कि 250 सीट के हिसाब से वर्तमान सुविधाओं में क्या कमियां हैं. इसके अलावा स्वीकृत पदों की स्थिति एवं रिक्त पदोें को भरने पर भी विचार हुआ. सचिव को विभागीय कार्य के लिए जाना पड़ा, इसके कारण बैठक दोपहर दो बजे समाप्त हो गयी. गुरुवार को भी समीक्षा बैठक होगी. बुधवार को बैठक में निदेशक डॉ बीएल शेरवाल, सरकार के उपसचिव रामकुमार सिन्हा, अधीक्षक डाॅ एसके चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इन बिंदुओं पर हुई चर्चा – रिम्स के चिकित्सकों द्वारा निजी प्रैक्टिस रोकने हेतु की गयी कार्रवाई.- एमसीआइ के प्रतिवेदन में कमियों के अनुपालन की स्थिति.- नर्सिंग कॉलेज व डेंटल कॉलेज की वर्तमान स्थित व प्रस्ताव.- सुपर स्पेशियलिटी को पूरी तरह से चालू करने की आवश्यकताओं का आकलन.- सुरक्षा, सफाई की स्थिति एवं प्रस्ताव.- रिम्स के भवन आदि के रखरखाव की स्थिति.- दवा व मशीन को मंगाने की प्रक्रिया.- मेडिकल वेस्ट की निष्पादन की स्थिति.- छात्रावास एवं मेस की स्थिति में सुधार.- रिम्स परिसर में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था के लिए कार्रवाई.- छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं की स्थिति.कोट::रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीटें करने पर क्या करने की आवश्यकता है, इस पर चर्चा हुई. अन्य कई बिंदू हैं, जिस पर गुरुवार की बैठक में चर्चा की जायेगी.के विद्यासागर, स्वास्थ्य सचिव\\\\B
BREAKING NEWS
एमबीबीएस की 250 सीटों के लिए मंथन
एमबीबीएस की 250 सीटों के लिए मंथन स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में हुआ समीक्षात्मक बैठक संवाददाता, रांचीरिम्स में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में बुधवार को 18 बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक शुरू हुई़ इसमें मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीटें करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement