22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल सकी जमीन सड़क का निर्माण रुका

रांची: मनातू में रिंग रोड से सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाने का रास्ता लटक गया है. इस पर काम ही शुरू नहीं हो सका, क्योंकि सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को जमीन ही नहीं मिल सकी. अब जमीन उपलब्ध होने के बाद ही इसका निर्माण हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक रिंग रोड से सेंट्रल यूनिवर्सिटी […]

रांची: मनातू में रिंग रोड से सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाने का रास्ता लटक गया है. इस पर काम ही शुरू नहीं हो सका, क्योंकि सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को जमीन ही नहीं मिल सकी. अब जमीन उपलब्ध होने के बाद ही इसका निर्माण हो सकेगा.

जानकारी के मुताबिक रिंग रोड से सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाने के लिए करीब दो किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. फिलहाल कच्चा और ऊबड़-खाबड़ रास्ता है. इस पर से होकर आना-जाना मुश्किल है. इस मार्ग पर केवल ट्रैक्टर ही चल सकती है. यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए मेटेरियल ट्रैक्टर से ही ढोया जाता रहा है. फिलहाल इस मार्ग पर कार या अन्य वाहनों का परिचालन मुश्किल है.
निकला था टेंडर, ठेकेदारों ने हिस्सा नहीं लिया : जानकारी के मुताबिक इस सड़क के लिए पथ निर्माण विभाग ने टेंडर निकाला था. बिना जमीन लिये ही टेंडर जारी कर दिया गया था. टेंडर में ठेकेदारों ने हिस्सा नहीं लिया. वहीं, विभाग ने जमीन अधिग्रहण नहीं होने की स्थिति में टेंडर रद्द कर दिया.

अब सड़क निर्माण पर जोर देगा विभाग:
विभाग इस सड़क के निर्माण के लिए अब जोर देगा. विभागीय अभियंता ने बताया कि जमीन लेने का प्रयास किया जायेगा. पूरी तरह से जमीन ले लेने के बाद ही इसके निर्माण की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें