27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::तैयारी पूरी, मुड़मा मेला आज से

ओके:::तैयारी पूरी, मुड़मा मेला आज से फोटो 1 व 2 मेले में लगे बिजली चालित झूले व मनोरंजन के अन्य साधन.झूले, सर्कस, ब्रेक डांस होगा मुख्य आकर्षण दूसरे राज्य से भी कई लोग पहुंचते हैं मेले में मांडर. मुड़मा में 28 व 29 अक्तूबर को लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी पूरी कर ली […]

ओके:::तैयारी पूरी, मुड़मा मेला आज से फोटो 1 व 2 मेले में लगे बिजली चालित झूले व मनोरंजन के अन्य साधन.झूले, सर्कस, ब्रेक डांस होगा मुख्य आकर्षण दूसरे राज्य से भी कई लोग पहुंचते हैं मेले में मांडर. मुड़मा में 28 व 29 अक्तूबर को लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को अपराह्न दो बजे जतरा खूंटा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद यह जतरा मेला शुरू हो जायेगा. सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि उदघाटन समारोह में झारखंड के कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी व कल्याण मंत्री लुइस मरांडी को मुख्य अतिथि के रूप मे आंमत्रित किया गया है. दो दिवसीय इस मेले में हजारों की भीड़ उमड़ती है. झारखंड के अलावा बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल से भी लोग मेले में शिरकत के लिए आते हैं. मेले में लोगों की दैनिक जरूरत की वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधन, कृषि उपकरण व मनोरंजन के साधनों की भरमार रहती है. बिजली चलित झूले, सर्कस, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, कार रेस व जादू के खेल आदि यहां के मुख्य आकर्षण होते हैं. मेले के आयोजन के लिए प्रशासन के अलावा राजी पाड़हा जतरा समिति की ओर से भी व्यापक तैयारी की गयी है. समिति के लोगों के अनुसार, मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक हजार से अधिक स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. मुड़मा मेला परिसर में केरोसिन का वितरणमांडर. मुड़मा मेला स्थल पर मंगलावार को प्रशासन के आदेश पर 12 बाजार हॉकरों द्वारा केरोसिन का वितरण किया गया. हाॅकरों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां मेले की शुरुआत के दिन ही केराेसिन का वितरण किया जाता था, लेकिन इस बार उन्हें एक दिन पहले ही केरोसिन का वितरण का आदेश मिला था. जिसके आलोक में मेला परिसर मे 24 सौ लीटर केरोसिन का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें