डीडीवीए के सचिव बने सूरज आकाश लालरांची. धनबाद जिला वाॅलीबाल संघ (डीडीवीए) वार्षिक आमसभा सोमवार को संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी के अध्यक्षता में धनबाद परिसदन सभागार में हुई़ बैठक में संघ के सहायक सचिव सूरज आकाश लाल को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया. बैठक में कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया़ वर्ष 2015 से 2019 के लिए नयी कार्यकारिणी समिति इस प्रकार है : आरके आनंद (चेयरमैन), फूल सिंह व एमके सिंह(संरक्षक), एसएम हाशमी (अध्यक्ष), निर्मल कुमार सिंह (महासचिव), सूरज आकाश लाल (सचिव), आमोद कपूर (वरीय उपाध्यक्ष), आदीप सरकार, शैलेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय चौधरी, जुबेर आलम (उपाध्यक्ष), एके तिवारी (कोषाध्यक्ष), जैनुल आवेदिन, बर्नाड कैलेप्सन, बहादुर गुरंग, अजित कुमार सिंह (सहायक सचिव), बीके पांडेय, एके साधु खान, निशी कुमारी, पूजा कुमारी, आलोक चौधरी, जीतन कुमार, राज शेखर सिंह, लक्ष्मण रजक, कलीमुल्लाह खान (कार्यकारिणी सदस्य) शामिल है़ं राज्यस्तरीय स्कूली कुश्ती का उद्घाटन आजरांची. पर्यटन, कला-संस्कृति व खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली राज्यस्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता 27 अक्तूबर से शुरू हो रहा है़ 29 अक्तूबर तक चलनेवाले इस प्रतियोगिता का उदघाटन शाम चार बजे गणपत राय इनडोर स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार में किया जायेगा. प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को सभी बालक-बालिका प्रतिभागियों का वजन करा लिया गया है़ आयोजन सचिव अमिताभ कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 500 से ऊपर प्रतिभागी पहलवान रांची पहुंच चुके हैं. प्रतिभागियों का वजन झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव भोलानाथ सिंह के निर्देशन में प्रशिक्षक रजनीश कुमार के देखरेख में किया गया.
डीडीवीए के सचिव बने सूरज आकाश लाल
डीडीवीए के सचिव बने सूरज आकाश लालरांची. धनबाद जिला वाॅलीबाल संघ (डीडीवीए) वार्षिक आमसभा सोमवार को संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी के अध्यक्षता में धनबाद परिसदन सभागार में हुई़ बैठक में संघ के सहायक सचिव सूरज आकाश लाल को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया. बैठक में कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया़ वर्ष 2015 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement