गढ़वा: गढ़वा मंडल कारा में गुरुवार सुबह हुई छापेमारी में 37 मोबाइल सेट, 34 मोबाइल चाजर्र, नौ मोबाइल बैटरी, चार कैंची व पांच चाकू बरामद किये गये. प्रभारी काराधीक्षक प्रमोद कुमार झा व एसडीपीओ हीरालाल रवि के नेतृत्व में सुबह चार बजे से 7.30 बजे तक तलाशी ली गयी.
सूचना मिली थी कि कारा में बंद कुख्यात अपराधी मोबाइल से अपराधिक गतिविधि चला रहे हैं. प्रभारी काराधीक्षक व एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गढ़वा मंडल कारा में पहली बार इतनी संख्या में मोबाइल बरामद हुए हैं. इतनी संख्या में मोबाइल का बरामद होना जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है.
जेल अधीक्षक ने बताया : पिछले 18 महीने से जैमर खराब है. इसके कारण जेल के अंदर से कैदी मोबाइल से बात कर रहे हैं. मुलाकात के क्रम में कैदी मोबाइल प्राप्त करने में सफल हो जा रहे हैं. इससे पहले भी छापेमारी में कुछ मोबाइल बरामद हुए थे. जिसके बाद अनुबंध पर नियुक्त जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में भी संलिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी. सीम विक्रेताओं को भी चेतावनी दी जा रही है कि सभी कागजातों की जांच करने के बाद ही वे सीम दें, अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.