21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टॉक सीमा नर्धिारित नहीं, प्राथमिकी गलत : चेंबर

स्टॉक सीमा निर्धारित नहीं, प्राथमिकी गलत : चेंबरफोटो हैरांची. फेडरेशन चेंबर ने व्यापारियों को स्टॉक सीमा की जानकारी देने का आग्रह किया है. खाद्य सचिव विनय चौबे से मुलाकात के दौरान चेंबर ने कहा कि सरकार की ओर से कोई स्टॉक सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. मिलों में छापेमारी कर मिल मालिकों पर प्राथमिकी […]

स्टॉक सीमा निर्धारित नहीं, प्राथमिकी गलत : चेंबरफोटो हैरांची. फेडरेशन चेंबर ने व्यापारियों को स्टॉक सीमा की जानकारी देने का आग्रह किया है. खाद्य सचिव विनय चौबे से मुलाकात के दौरान चेंबर ने कहा कि सरकार की ओर से कोई स्टॉक सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. मिलों में छापेमारी कर मिल मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करना व्यवहारिक नहीं है. चेंबर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में उनसे मिलने गया था. उन्होंने आग्रह किया कि चेंबर व व्यवसायी प्रतिनिधियों को बुला कर विभाग की ओर से जानकारी उपलब्ध करानी थी. चेंबर के अनुसार मिलों में मटर, चना, बेसन-सत्तू को दलहन से हटा कर दाल की श्रेणी में लाना उचित नहीं है. चेंबर ने व्यवसायियों को तय स्टॉक सीमा के अंदर स्टॉक रखने का निर्देश दिया. इस मामले में श्री चौबे ने कहा कि किसी भी तरह की गलत कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की जायेगी. चना, मटर, बेसन-सत्तू इत्यादि को दाल की श्रेणी से बाहर रखा जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, चेयरमैन शंभु गुप्ता, हरि कनोडिया, विजय परशुरामपुरिया व योगेंद्र पोद्दार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें