रांची: राज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है़ नियुक्ति को लेकर दो चरण की काउंसलिंग हो चुकी है़ इसके बाद भी नियुक्ति को लेकर कई जिलाें की वेबसाइट को अपडेट नहीं किया जा रहा है़ अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट जारी होने व काउंसलिंग की जानकारी समय पर नहीं मिल रही है़ दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी 16 हजार में से दस हजार पद रिक्त है़ं जिलों में तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हाे गयी है़.
जिन जिलों में तीसरे चरण की काउंसलिंग हुई हैं, वहां अब भी शत-प्रतिशत सीट नहीं भरी जा सकी है़ तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी शत-प्रतिशत सीट पर नियुक्ति की संभावना कम ही है़ राज्य में दूसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जून 2015 में शुरू हुई थी़ नियुक्ति संबंधी सभी जानकारी जिलों की वेबसाइट के माध्यम से दी जा रही है, पर अधिकतर जिलों की वेबसाइट अपटेड नहीं होने के कारण अभ्यर्थी को काफी परेशानी हो रही है़ किसी भी जिला की वेबसाइट पर नियुक्ति से संबंधित जानकारी अपडेट नहीं की जा रही है़ प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दूसरा मेरिट लिस्ट कब जारी होगा, दूसरे के बाद तीसरा कब जारी होगा, इसकी कोई जानकारी वेबसाइट के माध्यम से नहीं दी जा रही है़.
एक दिन की सूचना पर जिलों में काउंसलिंग की गयी़ इस कारण भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं पहुंच पाये़ शिक्षक नियुक्ति में सीट रिक्त रहनेे का यह भी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है़ पहले दो चरण की काउंसलिंग की तिथि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित की गयी थी़ शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार किसी जिला में न तो मेरिट लिस्ट जारी हुआ, न ही काउंसलिंग हुई़ इससे भी अभ्यर्थियों को परेशानी हुई़ प्रथम काउंसलिंग में कम अभ्यर्थी पहुंचे.
लिस्ट के प्रारूप में एकरूपता नहीं : शिक्षक नियुक्ति के मेरिट लिस्ट के प्रारूप में भी एकरूपता नहीं है़ कुछ जिलों के मेरिट लिस्ट में अभ्यर्थी के जिला व पूरा पता के बारे में बताया गया़ वहीं, कुछ जिलों में पता की जानकारी नहीं दी गयी है़ पलामू जिला में कक्षा छह से अाठ में भाषा कोटि में अभ्यर्थियों के जिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है, जबकि अन्य कोटि के अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट में उनके जिला के बारे में जानकारी दी गयी है़ गढ़वा जिला का मेरिट लिस्ट डाउनलोड होने में भी काफी परेशानी होती है़