30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता कुष्मांडा की हुई पूजा

माता कुष्मांडा की हुई पूजातसवीर सिटी मे हैरांची. देवी-दर्शन, महायज्ञ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित सामूहिक 1111 कलश का पूजन किया गया. चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा हुई़ वाराणासी से आये आचार्य संजय पांडेय ने माता कुष्मांडा के बारे में बताया़ शाम सात बजे श्रद्धालुओं द्वारा माता की संगीतमय आरती भी हुई़ 17 अक्तूबर को […]

माता कुष्मांडा की हुई पूजातसवीर सिटी मे हैरांची. देवी-दर्शन, महायज्ञ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित सामूहिक 1111 कलश का पूजन किया गया. चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा हुई़ वाराणासी से आये आचार्य संजय पांडेय ने माता कुष्मांडा के बारे में बताया़ शाम सात बजे श्रद्धालुओं द्वारा माता की संगीतमय आरती भी हुई़ 17 अक्तूबर को सुबह आठ बजे मंडप पूजन के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी़ इसके बाद श्री चंडी पाठ, रामायण, नवाह्नपरायण व संध्या महाआरती होगी. समारोह को सफल बनाने में अमित कुमार, मनोज मिश्रा, राजीव रंजन, नवीन, एनके सिन्हा, चंद्रवली, विवेक रंजन, मुनमुन सिंह, महावीर, संजय वर्मा, प्रवीण, दीपक, सुमित व कई गणमान्य लोग लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें