बकरी बाजार में रामायण आधारित पेंटिंग -11 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे उद्घाटनरांची़ भारतीय युवक संघ बकरी बाजार में इस वर्ष दर्शकों को मिस्र की पुरानी हवेली का प्रारूप दिखेगा़ पंडाल की चौड़ाई 140 फीट और ऊंचाई 90 फीट है़ पंडाल में प्लाइ व फाइबर का इस्तेमाल किया गया है़ साथ ही रामायण आधारित पेंटिंग भी बनायी गयी है़ भारतीय युवक संघ के प्रवक्ता राहुल अग्रवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मूर्ति भी नये रूप में नजर आएगी़ उन्होंने बताया कि इस बार सिंगल स्टेप मूर्ति का निर्माण किया गया है़ मूर्ति की ऊंचाई 24 फीट है़ कहीं भी कपड़े का प्रयोग नहीं किया गया है़ मूर्ति में जिस रंग का प्रयोग किया गया है वह इको फ्रेंडली है़ यह खास आर्सनिक रंग विदेश से मंगाया गया है़ उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल का उदघाटन 18 अक्तूबर को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे़ मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, महापौर आशा लकड़ा व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे़ सुरक्षा का भी रहेगा ध्यान श्री अग्रवाल ने बताया कि पंडाल में आनेवाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा़ संघ अपने स्तर पर भी सुरक्षा व्यवस्था करेगा़ 25 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे़ मैदान में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे़ झूलों के अलावा खाने-पीने की भी व्यवस्था:श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है़ बच्चों के लिए कई तरह के झूले रहेंगे़ इसके अलावा खाने-पीने के भी स्टॉल होंगे़
BREAKING NEWS
बकरी बाजार में रामायण आधारित पेंटिंग
बकरी बाजार में रामायण आधारित पेंटिंग -11 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे उद्घाटनरांची़ भारतीय युवक संघ बकरी बाजार में इस वर्ष दर्शकों को मिस्र की पुरानी हवेली का प्रारूप दिखेगा़ पंडाल की चौड़ाई 140 फीट और ऊंचाई 90 फीट है़ पंडाल में प्लाइ व फाइबर का इस्तेमाल किया गया है़ साथ ही रामायण आधारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement