23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर दो में पारंपरिक पूजा

सेक्टर दाे में पारंपरिक पूजा फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसेक्टर दो स्थित जगन्नाथनगर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति राजेंद्र भवन में काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है़ मंदिर काफी आकर्षक लगेगा़ कलाकार पंडाल को फाइनल टच दे रहे हैं. 51 वर्षों से पूजा का आयोजन हो रहा है़ पूजा की शुरुआत 1965 में हुई […]

सेक्टर दाे में पारंपरिक पूजा फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसेक्टर दो स्थित जगन्नाथनगर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति राजेंद्र भवन में काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है़ मंदिर काफी आकर्षक लगेगा़ कलाकार पंडाल को फाइनल टच दे रहे हैं. 51 वर्षों से पूजा का आयोजन हो रहा है़ पूजा की शुरुआत 1965 में हुई थी़ यहां मां दुर्गा की पूजा बंगाली परंपरा के अनुसार की जाती है़ मूर्तिकार जगदीशपाल मां की भव्य प्रतिमा बनाने में जुटे हैं़ समिती के अध्यक्ष स्वराज मुखर्जी ने बताया कि आधुनिकता के बावजूद यहां बंगाली परंपरागत पूजन पद्धति और भक्तिभावना का निर्वाह निष्ठापूर्वक किया जाता है़ नव पत्रिका प्रवेश से लेकर विजयादशमी तक भक्तजन देवी दुर्गा के पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर यहां की शोभा बढ़ाते है़ं 19 को होगा पंडाल का उदघाटन19 अक्तूबर को पंडाल का उदघाटन किया जायेगा़ 21 अक्तूबर डेढ़ विशेष भोग, प्रसाद वितरण होगा़ महानवमी को विशेष नर नारायण सेवा होगा़ प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ विसर्जन 23 अक्तूबर को होगा़ समिति के वरीय सदस्य तापस सरकार, अजीत कौर, लक्ष्मण मंडल, शीतल घोष, केके राय, डीपी चौधरी, मिहिर बनर्जी, एएन दत्ता आदि का महत्वपूर्ण योगदान है़ समिति के सचिव गौतम पात्र और कोषाध्यक्ष प्रणव साव ने कहा कि पंडाल का काम लगभग पूरा हो गया है़ ………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें