30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार व बेंच के बीच समन्वय का होना जरूरी : चीफ जस्टिस

बार व बेंच के बीच समन्वय का हाेना जरूरी : चीफ जस्टिस न्यायाधीश व वरीय अधिवक्ता हुए सम्मानितरांची : चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा है कि बार आैर बेंच के बीच समन्वय का हाेना जरूरी है. समन्वय से तेजी से मामलों का निष्पादन संभव है. हाइकोर्ट में कई ऐसे वरीय अधिवक्ता हैं, जिनके पास […]

बार व बेंच के बीच समन्वय का हाेना जरूरी : चीफ जस्टिस न्यायाधीश व वरीय अधिवक्ता हुए सम्मानितरांची : चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा है कि बार आैर बेंच के बीच समन्वय का हाेना जरूरी है. समन्वय से तेजी से मामलों का निष्पादन संभव है. हाइकोर्ट में कई ऐसे वरीय अधिवक्ता हैं, जिनके पास लंबा अनुभव है. नये न्यायाधीशों से अधिक अनुभव रखते हैं. वैसे वरीय अधिवक्ताअों के अनुभव से सीखने का भी माैका मिलता है. चीफ जस्टिस श्री सिंह बुधवार को हाइकोर्ट परिसर स्थित एडवोकेट्स हॉल में आयोजित सम्मान समारोह काे संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन लॉयर्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट की अोर से किया गया था. कार्यक्रम का संचालन राम किशोर प्रसाद ने की. चीफ जस्टिस श्री सिंह के अलावा समारोह में न्यायाधीशगण व महाधिवक्ता को सम्मानित किया गया. उन्हें शॉल अोढ़ा कर तथा पाैधा देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा 40 से 50 वर्षों से अधिक प्रैक्टिस करनेवाले वरीय अधिवक्ता बबन लाल, एसबी गड़ोदिया, पीसी त्रिपाठी, सच्चिदानंद लाल, पीके भाैमिक, मो सुहैल अनवर, एमएस छाबड़ा, एमएम पाल, नवल किशोर प्रसाद, एचसी प्रसाद को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें